Lok Sabha Elections 2024: जब 'हिटलर' ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री को हराया था चुनाव, आचार संहिता उल्लंघन मामले में 'कैनेडी' ने किया था अरेस्ट!
Chunavi Kissa: भारत के चुनावों में कई रोचक घटनाएं भी सामने आई हैं. ऐसे मामले आज भी याद किए जाते हैं, जिनमें एक रोचक किस्सा मेघालय विधानसभा चुनाव का है. वहां तब कैनेडी ने हिटलर को अरेस्ट किया था.
Lok Sabha Elections: देश के आम चुनाव में इस बार असल टक्कर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मानी जा रही है पर एक चुनाव में जॉन एफ कैनेडी और अडोल्फ हिटलर की एंट्री हो गई थी. यह किस्सा मेघालय की राजनीति से जुड़ा है. बात साल 2008 की है. वहां तब चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एक बार जॉन एफ. कैनेडी ने अडोल्फ हिटलर को गिरफ्तार भी किया था.
नॉर्थ ईस्ट के राज्य के इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम एडॉल्फ लू हिटलर मराक था. उन्हें चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अरेस्ट किया गया था. तब 'जॉन एफ कैनेडी' नाम के पुलिस अफसर ने एडॉल्फ लू हिटलर मराक को गिरफ्तार किया था. अगली सुबह अखबारों में हेडलाइन प्रकाशित हुई थी, 'एडॉल्फ हिटलर को जॉन एफ कैनेडी ने किया गिरफ्तार'. चुनाव के दौरान की यह घटना न केवल राज्य बल्कि सारे देश में चर्चा का विषय बन गई थी.
हिटलर ने दर्ज की थी जीत
मेघालय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एडॉल्फ लू हिटलर मराक ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के इस नेता ने पिछले ही साल तृणमूल कांग्रेस जॉइन की है. वह नाम की वजह से देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा का केंद्र रहें हैं. वैसे, असल में एडॉल्फ हिटलर जर्मनी का क्रूर शासक था, जिसको दुनिया द्वितीय वर्ल्ड वॉर के लिए जिम्मेदार मानती है. हिटलर ने द्वितीय विश्व युद्ध के आखिरी दिनों में खुफिया बंकर में खुद को गोली मार ली थी.
कौन थे जॉन एफ. कैनेडी?
जॉन एफ. कैनेडी 1961 से लेकर 1963 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे. 1963 में एक रोड शो के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जमुई से चिराग पासवान ने जीजा अरुण को थमाई चुनावी कमान, जानिए कौन है अरुण भारती?