Lok Sabha Elections 2024: जब अमेठी से लड़ने जा रहे राहुल गांधी! फिर किसने लगाए रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर?
Amethi Lok Sabha Seat: अमेठी से गांधी परिवार का रिश्ता 1980 में जुड़ा था. पहली बार संजय गांधी इस सीट से सांसद बने थे. उनके बाद राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने परिवार की विरासत को संभाला.
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान कल शुक्रवार (26 अप्रैल) को होना है लेकिन कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली से अभी तक अपना कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. हालांकि खबर है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है. इस चर्चा के बीच एक चौंकाने वाली खबर रॉबर्ट वाड्रा के समर्थकों ने दी. अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर चस्पा हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पोस्टर को बीजेपी की चाल बता रहे हैं जबकि अमेठी के कांग्रेसी वाड्रा की डिमांड कर रहे हैं. अमेठी की जनता करे पुकार... रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार. इस नाम से पोस्टर लगे हैं अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर और इस पोस्टर ने अमेठी से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा गर्मा दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कह रहे हैं कि अमेठी में वाड्रा का पोस्टर लगना बीजेपी की चालबाजी है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता रॉबर्ट वाड्रा की डिमांड कर रहे हैं.
रॉबर्ट वाड्रा की अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा!
अजय राय भले ही बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. पिछले दिनों मीडिया में उनका इंटरव्यू इसी वजह से आया था लेकिन खबर ये है कि अमेठी से राहुल गांधी खुद चुनाव लडेंगे और 26 तारीख को वायनाड का चुनाव होने के बाद इसका औपचारिक ऐलान संभव है.
अमेठी सीट से गांधी परिवार का रिश्ता
अमेठी से गांधी परिवार का रिश्ता साल 1980 में जुड़ा था. तब पहली बार संजय गांधी इस सीट से सांसद बने थे. उनके बाद राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अमेठी में परिवार की विरासत को संभाला. राहुल गांधी 2019 में वायनाड और अमेठी दोनों सीट से चुनाव लड़े थे. तब अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. फिलहाल स्मृति ईरानी अमेठी में घर बनाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं और कह रही हैं कि जीजा हो या साला कोई फर्क नहीं पड़ता.
स्मृति ईरानी ने बदल दी अमेठी की विरासत
2014 में अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव हार गई थी लेकिन 2019 में राहुल को हराकर यहां से हिसाब बराबर किया और सांसद बन गईं. 2019 में स्मृति ईरानी को 4 लाख 68 हजार वोट मिले थे. जबकि राहुल गांधी को 4 लाख 13 हजार वोट मिले. 55 हजार वोटों से स्मृति ईरानी चुनाव जीत गईं थीं.
अमेठी सीट पर कांग्रेस ने कराया सर्वे!
अमेठी में वोटिंग 20 मई को है. पॉलिटिकल कॉरिडोर में चर्चा है कि अमेठी के लिए कांग्रेस ने सर्वे कराया है जिसके बाद राहुल को उतारने की रणनीति बनी है. बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कह रहे हैं कि अमेठी में जीत बीजेपी की ही होगी.
राहुल के अमेठी और रायबरेली से प्रियंका के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि यूपी के पार्टी नेता चाहते हैं कि राहुल अमेठी से लड़े और प्रियंका रायबरेली से. वैसे फैसला अब कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में किया जाएगा लेकिन चर्चा है कि अंदरखाने दोनों सीट पर राहुल-प्रियंका के चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है.