Lok Sabha Elections 2024: दुनिया के इस देश में होता है सबसे महंगा चुनाव? अमेरिका भी छूटा पीछे, जानिए
Lok Sabha Elections: भारत में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. देश की 543 सीटों पर 45 दिनों में चुनाव कराए जाएंगे. क्या आप जानते है कि दुनिया में सबसे महंगा चुनाव किस देश में होता है? जानें
Most Expensive Election In World: भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग जोरदार तैयारियां कर रहा है. देशभर में भारत निर्वाचन आयोग 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक 7 चरणों में चुनाव कराएगा, जिसके बाद 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे.
देश-दुनिया के हर चुनाव पर खूब पैसा खर्च किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया का सबसे महंगा चुनाव किस देश में होता है? अगर नहीं तो आज इलेक्शन ज्ञान की इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको इस विषय से जुड़ी जानकारी देंगे.
भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ा
भारत ने 17वीं लोकसभा यानी 2019 के चुनाव में जो खर्च किया, उसने अमेरिका को भी चुनाव खर्च के मामले में पीछे छोड़ दिया. पिछले लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग को इलेक्शन कराने में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये (सात अरब डॉलर) खर्च करने पड़े थे. इसके मुकाबले में ओपन सीक्रेट ओआरजी के डाटा के अनुसार साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारत के लोकसभा चुनाव 2019 से कम खर्च हुआ था. अमेरिका ने करीब 6.5 अरब डॉलर का खर्च राष्ट्रपति चुनाव पर किया.
2024 का चुनाव दुनिया में सबसे महंगा
भारत में हर पांच साल में लोकसभा के चुनाव होते है और हर बार चुनावी खर्च पिछले चुनाव से बढ़ता है. भारत में लोकसभा उम्मीदवारों की खर्च लिमिट पर तो पाबंदी है, लेकिन राजनीतिक दलों के ऊपर चुनावी खर्च को लेकर लिमिट तय नहीं की गई है. बढ़े हुए वोटर्स के आंकड़ों के चलते भारत का लोकसभा चुनाव 2024 दुनिया का सबसे महंगा चुनाव हो सकता है. इस चुनाव में अनुमानित खर्च तकरीबन 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो देश का ये आम चुनाव दुनिया के अब तक के इतिहास का सबसे महंगा चुनाव साबित होगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: वोटर लिस्ट में चेक करना है नाम और पता नहीं कैसे करे? एक क्लिक में जानें सब