Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने राहुल की पीएम उम्मीदवारी वाले सवाल पर क्या कहा? भूपेश बघेल ने बताया था इंडिया ब्लॉक का पीएम कैंडिडेट
इंडिया ब्लॉक ने इस चुनाव में अब तक अपने पीएम कैंडिडेट का एलान नहीं किया है, लेकिन कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी को ही इंडिया ब्लॉक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानकर चल रही है.
Lok Sabha Elections 2024: यूपी की सबसे चर्चित सीटों में एक रायबरेली सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. जिसको लेकर तमाम कांग्रेस नेता लगातार मेहनत कर रहे हैं. इस बीच रायबरेली चुनाव प्रचार के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को ही इंडिया ब्लॉक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानकर चल रही है.
चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि “आपके पास इंदिरा गांधी के बाद रायबरेली से एक और प्रधानमंत्री चुनने का मौका है”. वहीं जब इस बात लेकर लखनऊ में 15 मई को अखिलेश यादव से प्रेस कॉन्फ्रेंस जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इस सवाल का जवाब नहीं देंगे. यह उनकी स्ट्रेटजी का हिस्सा है. अखिलेश ने साफतौर पर कहा कि वह इस बारे में अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे.
पांचवें चरण के मतदान से पहले इंडिया ब्लॉक के नेताओं की तरफ लगातार बयान आ रहे हैं. एकतरफ जहां ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनी तो वो सरकार को बाहर से समर्थन देंगी तो वहीं अखिलेश ने भी राहुल के पीएम बनने के सवाल को टाल दिया.
बता दें कि इंडिया गठबंधन ने अपने पीएम कैंडिडेट के नाम का एलान नहीं किया है. राहुल गांधी ने भी कहा था कि वो चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के नाम का एलान करेंगे.
पांचवें चरण की वोटिंग से पहले इंडिया ब्लॉक के नेता लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं. जहां आज (16मई) को अंतरिम जमानत पर बाहर आने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवार यूपी के दौरे पर रहेंगे. वहीं 17 मई को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अमेठी व रायबरेली में संयुक्त सभा भी प्रस्तावित है. आपको बता दें कि आगे के चरणों में कौशांबी, मोहनलालगंज, बाराबंकी और बांसगांव आदि सुरक्षित सीटें हैं. जहां के दलित वोटरों को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद मैदान में हैं.