Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण की वोटिंग के बाद अमित शाह को किस बात को लेकर हुई थी चिंता, कार्यकर्ताओं से क्यों लेना पड़ रहा फीडबैक
Lok Sabha Elections 2024: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पहले चरण में वोटिंग के बाद विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट पर उन्हें चिंता हुई थी. लेकिन अपने कार्यकर्ताओं से पता चला कि सब ठीक चल रहा है.
Lok Sabha Elections 2024: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पहले चरण के मतदान के बाद कुछ विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट को लेकर उन्हें चिंता हुई थी. लेकिन तीसरे चरण के बाद पता चला कि विपक्षी वोटर कम मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष बहुत निराश है क्योंकि परिणाम प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में है. ऐसे में उन्हें लगता है कि गर्मी में बाहर निकलने से अच्छा है कि घर में ही बैठो.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इंडिया अलायंस के वोटर्स में बहुत कन्फ्यूजन है. वो घरों से निकलकर वोट नहीं डाल रहे हैं. लेकिन ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. शाह ने कहा पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा जहां पर ज्यादा वोटिंग होती थी, इस बार वहां भी कम मतदान हुआ है.
गृह मंत्री ने कहा कि अगर आप अध्यन करेंगे तो आपको पता चलेगा कि जहां कांग्रेस का समर्थन ज्यादा था वहीं वोटिंग कम हुई है. विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट पर शाह ने कहा कि विदेशी एजेंसी देश में ठीक से सर्वे नहीं करवा पाती. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जमीनी स्तर पर चुनाव लड़ रही है. हर रैली के बाद हमने कम से कम 40 से 50 कार्यकर्ताओं से बात की और पता किया कि जमीन पर क्या चल रहा है. उनके फीडबैक के आधार पर ही पता चलता है कि चिंता की कोई बात ही नहीं है. शाह ने विपक्षी गठबंधन के चेहरे को लेकर कहा कि विपक्ष ने राहुल गांधी के अलावा किसी को प्रोजेक्ट नहीं किया है.
उत्तर प्रदेश को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि जाति के आधार पर वोटिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में यादव भी भाजपा को वोट दे रहे हैं. अमित शाह ने कहा, बीजेपी कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरला और तमिलनाडु में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.