Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के इस कांग्रेस प्रत्याशी का दावा सुनकर बढ़ सकती है बीजेपी की टेंशन, कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी बता दिया
Lok Sabha Elections 2024: जोधपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी करण सिंह उचियाड़ा ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस 17-18 सीटें जीत रही है और राहुल गांंधी इसबार देश का नेतृत्व करने वाले हैं.
![Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के इस कांग्रेस प्रत्याशी का दावा सुनकर बढ़ सकती है बीजेपी की टेंशन, कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी बता दिया lok sabha elections congress candidate from Jodhpur karan singh uchiyarda made predictions regarding lok sabha seats in rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के इस कांग्रेस प्रत्याशी का दावा सुनकर बढ़ सकती है बीजेपी की टेंशन, कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी बता दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/1a538e129c9f31887cc3d0c683a5ba9417158579322491020_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: जोधपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी करण सिंह उचियाड़ा ने राजस्थान में लोकसभा सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है. जो बीजेपी की टेंशन बढ़ा सकती है. उचियाड़ा ने केएल शर्मा के लिए अमेठी में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि राजस्थान में 25 सीटों में कांग्रेस 17-18 सीटों पर जीत रही है.
करण सिंह उचियाड़ा का चुनाव प्रचार करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीएम मोदी की नकल उतारते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में वादा किया था कि एक महीने के अंदर काला धन वापस लाऊंगा, तो क्या काला धन आया? एक रुपया वापस नहीं आया. प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दूंगा. इस हिसाब से 10 साल में 20 करोड़ नौकरी होती है.
उचियाड़ा ने कहा कि इतना कोई झूठ बोल जाए तो गांव में उसका मुंह काला करके वापस भेजते हैं. और लोग उन्हें वोट देने की बात करते हैं. करण सिंह ने कहा कि पीएम ने कहा था कि किसानों की आय डबल कर देंगे. लेकिन डबल हुई?
करण सिंह उचियाड़ा ने कहा कि पीएम समझ चुके हैं कि मामला अब उनके हाथ निकल चुका है. बीजेपी को राजस्थान में भी सफलता नहीं मिलने वाली है और कांग्रेस को 17-18 सीटें आ रही हैं. जोधपुर के कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इस बार भारत में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसलिए अमेठी की जनता को भी केएल शर्मा वोट देकर जिताना चाहिए. अब राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं.
अमेठी सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई को वोटिंग होनी है. बीजेपी की स्मृति ईरानी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने केएल शर्मा को यहां से उम्मीदवार बनाया है. केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है. सोनिया गांधी जब रायबरेली से सांसद थीं तो वो उनके सांसद प्रतिनिधि हुआ करते थे. उन्हें गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से बसपा ने नन्हें सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)