लखनऊ: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों पर एक रिपोर्ट साझा की. रिपोर्ट में कहा गया है कि 120 प्रत्याशियों में से 24 प्रत्याशी ऐसे है जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा आपराधिक मामले रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद आजम खान पर दर्ज है. जबकि 19 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एडीआर की रिपोर्ट यह भी बताती है कि 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं. आंवला से बहुजन समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रुचि वर्मा भी करोड़पति हैं.

80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण में 11 और 18 अप्रैल को 16 सीटों पर मतदान हो चुका है. मंगलवार को तीसरे चरण में 10 सीटों पर चुनाव होना है.

यह दस सीटें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत हैं.

वर्ष 2014 में बीजेपी ने इन दस में से सात सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बाकि की तीन सीटों पर फिरोजाबाद, बदायूं और मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

तीसरे चरण में 95.5 लाख पुरुषों और 80.9 लाख महिलाओं समेत कुल एक करोड़ 76 लाख मतदाता कुल 120 प्रत्याशियों में से अपने प्रतिनिधि चुनेंगे. इस चरण के लिये कुल 12,128 मतदान केन्द्र और 20,116 मतदेय स्थल बनाये गये हैं.

इस चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ-साथ आजम खान (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: यूपी की इन दस सीटों पर हो रहे हैं मतदान, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे

लोकसभा चुनाव: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्याम लाल यादव की बहू शालिनी यादव SP में शामिल, वाराणसी से मिला टिकट


 

यूपी: कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी, संत कबीर नगर से परवेज खान के बदले भाल चंद यादव को टिकट


 

लोकसभा चुनाव 2019: सपा ने मिर्जापुर से प्रत्याशी बदला, राजेंद्र बिंद की जगह पैराशूट उम्मीदवार निषाद पर लगाया दांव