Lok Sabha Elections 2024: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को 17 मई को एक शख्स ने माला पहनाने के दौरान थप्पड़ मार दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इस हमले में बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी का हाथ हो सकता है. आरोपों पर मनोज तिवारी ने अपना पक्ष रखा है.


न्यूज चैनल 'आज तक' से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि उन लोगों ने खुद ही हमला करवाया होगा. मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ दिन पहले फर्जी बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस शामिल करवाया गया. वो इस तरह साजिशें लगातार कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है कि वो यहां से हारने वाले हैं. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कांग्रेस के उम्मीदवार को इस तरह का नाटक नहीं करना चाहिए. हालांकि मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि किसी ने सच में उनपर हमला किया है तो ऐसा नहीं करना चाहिए. हम इस तरह की परंपरा के समर्थक नहीं हैं.


दरअसल, कन्हैया कुमार पर हुए हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय बाहर निकल रहे थे. इस दौरान कुछ लोग माला लेकर आते हैं, वो लोग माला पहनाने जाते हैं और पहनाने से पहले ही उन पर हमला हो जाता है. इस दौरान युवक उन्हें जमीन पर भी गिरा देता है. हालांकि, भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया.


दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं, जिसमें 25 मई को मतदान होने वाला है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस सीट से कन्हैया कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच इस सीट पर कड़ा मुकबला है. कन्हैया ने जेएनयू से अपनी राजनीति शुरू की थी. वहीं मनोज तिवारी मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक हैं. साथ ही काफी पहले से वो राजनीति में सक्रिय हैं.