Lok Sabha Elections Exit Polls: 'INDIA' गठबंधन कितनी सीटें जीत रहा? एग्जिट पोल के बाद राहुल गांधी ने बता दिया नंबर
Lok Sabha Elections Exit Polls 2024: इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद राहुल गांधी ने इस बात का दावा किया कि इंडिया गठबंधन की जीत तो तय है और वह 295 सीटों पर जीत दर्ज करने वाले हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट पहले ही सामने आ गए हैं. सभी विश्लेषकों ने और एग्जिट पोल्स ने भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत की भविष्यवाणी की है. कई सर्वे तो ये बता रहे हैं कि भाजपा 400 के आस-पास सीटें जीतने वाली हैं. हालांकि, इन सर्वे को नकारते हुए इंडिया गठबंधन ने दावा किया है कि इस बार मोदी सरकार नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है
आज (2 जून) इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद राहुल गांधी ने इस बात का दावा किया कि इंडिया गठबंधन की जीत तो तय है.
ये 'मोदी-मीडिया' पोल है - राहुल गांधी
पत्रकारों द्वारा एग्जिट पोल को लेकर किए गए सवालों पर राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ये एग्जिट पोल नहीं बल्कि मोदी पोल है. वहीं राहुल गांधी ने ये भी बता दिया कि इंडिया गठबंधन की कितनी सीटें आने वाली है. बैछक के बाद पहले तो राहुल गांधी ने ये कहा कि ये एग्जिट पोल नहीं है. ये 'मोदी-मीडिया' पोल है.
याद दिला दिया सिद्धू मूसेवाला का गाना
ये कहते हुए वह जाने लगे, लेकिन फिर उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारोंं से कहा, सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है? बस INDIA गठबंधन की 295 सीटें आ रही हैं.
खरगे ने भी इंडिया गठबंधन की जीत का किया था दावा
बीते रोज (1 जून) शनिवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इंडिया गठबंधन की बैठक में यह दावा किया था कि उनका महागठबंधन जीतने वाला है. उन्होंने कहा कि हमने नेताओं और अपने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर इस बारे में चर्चा की है. हम विश्वास के साथ के साथ कह सकते हैं कि इंडिया गठबंधन इस बार 295 सीटों से भी ज्यादा पर जीत दर्ज करेगा.
यह भी पढ़ें - Pema Khandu Profile: CM रहते कांग्रेस से की बगावत, जानिए कौन हैं पेमा खांडू, जिनके नेतृत्व में अरुणाचल में खिला कमल