वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द होने की आशंका, DMK उम्मीदवार के दफ्तर में भारी मात्रा में मिला था कैश
डीएमके उम्मीदवार के कार्यालय से कुछ दिन पहले कथित तौर पर भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था. इसी के मद्देनजर चुनाव रद्द किये जाने पर फैसले की संभावना है.
![वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द होने की आशंका, DMK उम्मीदवार के दफ्तर में भारी मात्रा में मिला था कैश Lok Sabha Elections in Vellore likely to be cancelled वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द होने की आशंका, DMK उम्मीदवार के दफ्तर में भारी मात्रा में मिला था कैश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/31101654/election-commission21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद यहां मतदान रद्द होने की आशंका है. सूत्रों के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में राष्ट्रपति को सिफारिश भेजी है. चूंकि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना राष्ट्रपति जारी करते हैं, ऐसे में चुनाव रद्द करना भी उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आता है.
डीएमके उम्मीदवार के कार्यालय से कुछ दिन पहले कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद ऐसा फैसला लिए जाने की आशंका है. 10 अप्रैल को दिए गए आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने डीएमके के उम्मीदवार कातिर आनंद और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन के बेटे आनंद के खिलाफ जनप्रतिनिधि कानून के तहत केस दर्ज की गई है.
EC की बड़ी कार्रवाई: आचार संहिता उल्लंघन को लेकर योगी, मायावती, आजम और मेनका पर बैन
तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में वेल्लोर सीट पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है. तमिलनाडु में एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन का मुकाबला डीएमके-कांग्रेस के गठबंधन से है. अन्य छोटी-छोटी पार्टियां भी इन दोनों दलों के गठबंधन में शामिल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)