Lok Sabha Elections 2024: समर्थन नहीं मिलने पर कौशांबी बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर ने राजा भैया के खिलाफ दिखाए तेवर? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
Lok Sabha Elections 2024: कौशांबी और प्रतापगढ़ सीट पर राजा भैया किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं कर रहे हैं. इस बीच कौशांबी बीजेपी प्रत्याशी का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कौशांबी और प्रतापगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का इन इलाकों में अच्छा-खासा प्रभाव है. ऐसे में उन्हें साधने के लिए बीजेपी, सपा और बसपा तीनों दलों के नेता जुटे थे. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर कुंडा की बेती कोठी पहुंचे थे. लेकिन राजा भैया ने साफ कर दिया कि वो किसी को समर्थन नहीं देंगे. जिसके बाद अब कौशांबी से बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो राजा भैया के खिलाफ सख्त तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि कुंडा और बाबागंज का मैदान खाली है. इस बार इन दोनों विधानसभा में भी कमल खिलने जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दो साल पुराना है.
दावा किया जा रहा है कि बीजेपी से बातचीत टूटने के बाद विनोद सोनकर कौशांबी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया की कुंडा सीट और बाबागंज सीट जिस पर उनकी पार्टी का विधायक है को लेकर बड़ा दावा कर डाला. इस वीडियो में विनोद सोनकर कहते दिख रहे हैं "अब तो कुंडा और बाबागंज में भी मैदान खाली है या नहीं.. इस बार इन दोनों विधानसभाओं में भी कमल खिलने जा रहा है." लेकिन यह वीडियो साल 2022 के विधानसभा चुनाव का है.
बुधवार को कौशांबी के कृषि मैदान सैनी में भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा थी. दोपहर बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे. दावा किया जा रहा है कि सोनकर ने इसी जनसभा में राजा भैया के खिलाफ बात की. लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये वीडियो पुराना है.