Lok Sabha Election Highlights: हैदराबाद से BJP की प्रत्याशी की किस हरकत पर बिगड़ गए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी? जानिए
Lok Sabha Election Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को होगा.
पेशे से बैरिस्टर और हैदराबाद से एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कैंडिडेट (हैदराबाद से) की कड़ी निंदा (राम नवमी रैली के दौरान एक धार्मिक स्थल की ओर तीर चलाने के आपत्तिजनक इशारे को लेकर) की है. वह इसके अलावा टी राजा सिंह पर भी बुरी तरह भड़के. उन्होंने इस सिलसिले में चुनाव आयोग (ईसी), हैदराबाद पुलिस के कमिश्नर, डीईओ और सीईओ की चुप्पी पर सवाल उठाया है.
हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) दोपहर दो बजे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. लकड़ी का पुल इलाके में हैदराबाद कलेक्टर ऑफिस में इसे जमा करेंगे. वह इसके अलावा मक्काह मस्जिद में जुमे की नमाज भी अदा करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो नफरत फैला रही है.
AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि 2024 का लोकसभा का चुनाव आख़िरी चुनाव है. इस बार अगर गलती से भी नरेंद्र मोदी की सरकार आ गई तो ये देश का संविधान बदल देंगे. ये लोग चुनाव और आरक्षण ख़त्म कर देंगे. युवाओं, किसानों और महिलाओं के अधिकारों को छीन लेंगे. इस बात की आशंका हर दिन मज़बूत हो रही है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें हिम्मत नहीं है कि वो अमेठी से चुनाव लड़े. ऐसा इसलिए, क्योंकि वो पिछली बार चुनाव हार गए थे.
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, '' देश में 18वीं लोकसभा हेतु सात चरणों में हो रहे आमचुनाव में कल मतदान के पहले चरण से ही, ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ अपने वोट के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का निर्भय होकर इस्तेमाल करके देश में ग़रीबों, मेहनतकशों, वंचितों की बहुजन-हितैषी सरकार चुनें, यही पुरज़ोर अपील.''
झारखंड के रांची में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की 21 अप्रैल की होने वाली रैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनाती केजरीवाल शामिल होंगी.
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी से लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है. चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 96 संसदीय सीटों पर चुनाव होंगे. इस चरण की सभी 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. अधिसूचना होने के बाद अब 25 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे.
Lok Sabha Election Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो शुरू हो गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया है. हैदराबाद में 13 मई को वोटिंग होगी.
गृह मंत्री अमित शाह के अहमदाबाद के साणंद कस्बे में होने वाले रोड शो को लेकर तैयारी पूरी हो गई है.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी सनातन धर्म को निशाना बनाती है. इसकी मैं निंदा करता हूं. ये लोग आज तक सनातन के पक्ष में स्टैंड नहीं ले सके हैं.
महाराष्ट्र की बारामती सीट से डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी की प्रत्याशी सुनेत्रा पवार ने कहा कि आज मेरे लिए बड़ा दिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज मुझे नामांकन भरना है.
गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता यज्ञनेश दवे ने कहा, ‘‘गृह मंत्री शाह अपना पहला रोड शो अहमदाबाद जिले के साणंद कस्बे में और दूसरा गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में करेंगे. उनका तीसरा रोड शो अहमदाबाद शहर में होगा, जिसमें घाटलोदिया, नारणपुरा और वेजलपुर जैसे इलाके शामिल होंगे.’’
Lok Sabha Election Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को गांधीनगर में तीन रोड शो करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे. वो शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव इस बार सात चरण में हो रहा है. पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को है. इस दौरान 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा, जबकि दूसरे चरण के लिए गुरुवार (18 अप्रैल, 2024) से प्रचार शुरू हो गया.
आगे दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए सात मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए एक जून, 2024 को मतदान होगा, जबकि नतीजों की घोषणा चार जून, 2024 को होगी. इस बार एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, टीएमसी, सपा, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और लेफ्ट सहित कई दलों वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया है.
एनडीए और इंडिया अलायंस के अलावा आम चुनाव के सियासी मैदान में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बीआएरस (BRS) और बसपा (BSP) सहित कई दल ऐसे हैं, जो कि किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. कार्ड सेक्शन में जानिए ताजा अपडेट्स:
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -