Lok Sabha Elections 2024: जमुई से चिराग पासवान ने जीजा अरुण को थमाई चुनावी कमान, जानिए कौन है अरुण भारती?
Bihar Lok Sabha: जमुई लोकसभा सीट लोजपा (रामविलास) का गढ़ रही है. 2024 चुनाव में चिराग पासवान ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया, इसके बाद लोजपा ने अरुण भारती को जमुई से उम्मीदवार बनाया है.
Jamui Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल बज चुका है. एक-एक करके सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों कि लिस्ट जारी कर रही है. एनडीए और जेडीयू ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी बीच चिराग पासवान ने साफ कर दिया था कि वो इस बार हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. जिसके बाद जमुई सीट खाली हो गयी थी और कयासों का दौर शुरू हो गया था कि आखिर जमुई से कौन चुनाव मैदान में उतरेगा. इन्हीं चर्चाओं के बीच चिराग पासवान ने अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट जमुई अपने बहनोई अरुण भारती को दे दी. उनके इस एलान के बाद लोजपा (रामविलास) ने अरुण भारती को पार्टी सिंबल भी प्रदान कर दिया. अरुण ने (27 मार्च 2024) जमुई से चिराग पासवान की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल कर दिया. चिराग के अपने जीजा को जमुई से चुनाव लड़ाने के पीछे की वजह इस सीट को अपने परिवार के पास ही रखना बताया जा रहा है.
कौन है जमुई से लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती?
अरुण भारती रामविलास पासवान की बेटी और चिराग पासवान की बहन निशा पासवान के पति हैं. अरुण और निशा की शादी साल 2009 में हुई थी. अरुण पेशे से इंजीनियर है और मूल रूप से कांग्रेस परिवार से नाता रखते हैं. उनकी मां डॉ ज्योति भारती भोजपुर जिले कि सहर सीट दो बार कांग्रेस विधायक, विधान परिषद सदस्य रह चुकी हैं और अभी भी कांग्रेस की एक मुखर होकर बोलने वाली नेता के रूप में जानी जाती है. अरुण भारती ने अपनी शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम में पूरी की है.
2019 में ही चुनाव लड़ना चाहते थे अरुण
अरुण भारती 2019 लोकसभा चुनाव में ही अपनी किस्मत आजमाने के मूड में थे. तब रामविलास पासवान ने तीनो सुरक्षित सीटें बेटे और दोनों भाइयों के बीच बांट दी थी. साल 2019 लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से पशुपति पारस, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान और जमुई से चिराग पासवान ने जीत दर्ज की थी.
पासवान परिवार में बड़ा कद रखते है अरुण भारती
अरुण भारती के बारे में बात कही जाती है कि पासवान परिवार में उनका बड़ा कद है. चिराग पार्टी के बड़े डिसीजन और किसी भी बड़े कार्यक्रम से पहले जीजा अरुण भारती से सलाह जरूर लेते हैं. पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि चिराग जीजा अरुण को अपनी जमुई सीट दे सकते हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज पे इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी.