मल्लिकार्जुन खड़गे का नौकरशाओं को खुला पत्र, कहा- बिना डरे करें कर्तव्यों का पालन, आज आएंगे चुनाव परिणाम
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव परिणाम के लिए कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो जाएगी, इसके ठीक पहले खड़गे ने देश की ब्यूरोक्रेट्स को ओपन लेटर लिखा है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश के अधिकारियों को खुला पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने ईमानदारी के साथ और बिना किसी डर व दबाव के काम करने के लिए कहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने काउंटिंग डे की पूर्व संध्या पर देश के ब्यूरोक्रेट्स के नाम चिट्ठी लिखी. इसमें उन्होंने बगैर पक्षपात निडर होकर मतगणना प्रक्रिया कराने की अपील की. पत्र में खड़गे ने अधिकारियो से आग्रह किया है कि वे संविधान का पालन करते हुए बिना किस भय, पक्षपात और दुर्भावना के देश की सेवा करें.
खड़गे ने ओपन लेटर में लिखा, अधिकारियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आप किसी भी असंवैधानिक तरीके के आगे नहीं झुकें न हीं डरें. योग्यता के आधार पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. उन्होंने पत्र में लिखा, 'हमारे प्रिय सिविल सेवकों और अधिकारियों मैं विपक्ष के नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष की हैसियत से पत्र लिख रहा हूं.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा, '18वीं लोकसभा के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है, 4 जून को मतगणना होगी. मैं भारत के चुनाव आयोग, केंद्रीय सशस्त्र बलों, विभिन्न राज्यों की पुलिस, सिविल सेवकों, जिला कलेक्टरों और सभी उन लोगों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने इतने बड़े चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराया. हमारे प्रेरणास्रोत और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल सिविल सेवकों को 'भारत का स्टील फ्रेम' कहा करते थे.'
भारत में तानाशाही शासन की प्रक्रिया
खड़गे ने सिविल सेवकों को संबोधित करते हुए लिखा, 'पिछले दशक में सत्ताधारी पार्टी की तरफ से देश के स्वायत्त संस्थानों पर हमला करने, उनको कमजोर करने और उनको दबाने का एक व्यवस्थित पैटर्न देखा गया. इसके परिणाम स्वरूप भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान हो रहा है. भारत को एक तानाशाही शासन में बदलने की प्रक्रिया जारी है.
अधिकारी कर्तव्यों का करें पालन
उन्होंने कहा कि, जनता की इच्छा सबसे ऊपर है और लोग चाहते हैं कि भारत की ब्यूरोक्रेसी सरदार पटेल द्वारा परिकल्पित 'भारत के स्टील फ्रेम' पर वापस आ जाए. खड़गे ने कहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश की समस्त ब्यूरोक्रेसी से आग्रह करती है कि वे संविधान का पालन करें, अपने कर्तव्यों का पालन करें और बिना किसी भय, पक्षपात या द्वेष के राष्ट्र की सेवा करें.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Results: रिजल्ट आने से ठीक पहले योगेंद्र यादव ने दिया बड़ा बयान, जीत-हार को लेकर जानिए क्या कहा