लखनऊ: मुलायम सिंह के परिवार में कौन किस जगह से चुनाव लड़ेगा ये अभी तय नहीं हो पाया है. पेंच तेज प्रताप यादव को लेकर फंसा है. जो मैनपुरी से पिछली बार लोकसभा का सांसद चुने गए थे. वे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद हैं और मुलायम सिंह के भतीजे रणवीर के बेटे हैं. पिछली बार मुलायम दो जगहों आज़मगढ़ और मैनपुरी से चुनाव लड़े थे. दोनों सीटों से जीत भी गए. बाद में मैनपुरी लोकसभा सीट से उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. यहां उप-चुनाव हुआ और समाजवादी पार्टी की टिकट पर तेज प्रताप जीत गए.


मैनपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं मुलायम सिंह यादव


समाजवादी पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुलायम सिंह यादव इस बार मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे. इस बात का एलान अखिलेश यादव ने पिछले ही साल किया था. लखनऊ में पार्टी ऑफ़िस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ख़ुद कन्नौज से चुनाव लड़ने के फ़ैसले की जानकारी दी थी. अभी उनकी पत्नी डिंपल यादव वहां से सांसद हैं. अखिलेश कई बार कह चुके हैं कि डिंपल अब चुनाव नहीं लड़ेंगी.


तेज़ प्रताप के भविष्य को लेकर ऊहापोह की स्थिति


धर्मेंद्र यादव पहले की तरह बदांयू से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. परिवार में हुए फ़ैसले के मुताबिक़ अक्षय यादव फ़िरोज़ाबाद से ही क़िस्मत आज़मायेंगे. वे समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं. रामगोपाल रिश्ते में अखिलेश के चाचा लगते हैं. मुलायम सिंह के मैनपुरी से चुनाव लड़ने के एलान के बाद तेज़ प्रताप के भविष्य को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इटावा अखिलेश यादव का गृह ज़िला है. लेकिन ये सुरक्षित सीट है. ऐसे हालात में तेज़ प्रताप उर्फ़ तेज़ू को कहां एडजस्ट किया जाये? इस मुद्दे पर मुलायम परिवार में आम राय नहीं बन पाई है.


जौनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं तेज़ प्रताप


नई जानकारी ये मिली है कि तेज़ प्रताप को जौनपुर से चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है. बीएसपी से गठबंधन के बाद ये सीट अब सुरक्षित मानी जा रही है. वैसे भी टिकट को लेकर पार्टी के दो बड़े नेताओं में ठनी हुई है. पारसनाथ यादव और ललई यादव दोनों ही यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. पारसनाथ यहां से सांसद रह चुके हैं और ललई अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.


आज़मगढ़ से लड़ सकते हैं अखिलेश यादव


एक प्रस्ताव ये भी है कि अखिलेश यादव ख़ुद आज़मगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ें. जबकि उनकी सांसद पत्नी डिंपल कन्नौज से. वैसे समाजवादी पार्टी डिंपल के चुनाव न लड़ने का फ़ैसला पहले ही कर चुकी हैं. लेकिन पार्टी के कई नेता चाहते हैं कि डिंपल चुनाव लड़ें और प्रचार भी करें. अब इस बारे में फ़ैसला अखिलेश और डिंपल को ही मिल कर करना है.


38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एसपी-बीएसपी


इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इस गठबंधन में चौधरी अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी भी शामिल है. 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर ही जीत पाई थी. सिर्फ़ मुलायम परिवार के सदस्य ही चुनाव जीत पाए थे. इस बात पर दुखी होकर मुलायम सिंह ने लोकसभा में कहा था कि जब पीछे मुड़ कर देखता हूं तो बस परिवार के लोग ही नज़र आते हैं. पिछले चुनाव में बीएसपी का खाता तक नहीं खुल पाया था.