लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार से प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा से पहले प्रदेश वासियों को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा, "यूपी के लोगों से मेरा पुराना नाता है. राजनीति के शोर में यूपी वासियों की समस्या कहीं दब सी गई है. मेरी जिम्मेदारी आप सबके साथ मिलकर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है."
प्रियंका ने लिखा है, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी दी है. उत्तर प्रदेश के लोगों से मेरा नाता बहुत पुराना है. आज कांग्रेस पार्टी की सिपाही के रूप में मेरी जिम्मेदारी आपके सबके साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है. प्रदेश की राजनीति में एक ठहराव के कारण आज युवा, महिलाएं, किसान और मजदूर परेशानी में हैं. वे अपनी बात अपनी पीड़ा साझा करना चाहते हैं. लेकिन राजनीतिक गुणा-गणित के शोर में युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों की आवाज प्रदेश की नीतियों से पूरी तरह गायब है.''
मैं इस धरती से आत्मिक रूप से जुड़ी रही हूं. मैं मानती हूं कि प्रदेश में किसी भी राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत आपकी बात सुने बगैर आपकी पीड़ा को साझा किए बगैर नहीं हो सकती है. इसलिए सीधा आपसे एक सच्चा संवाद करने मैं आपके द्वार पर पहुंच रही हूं. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि आपकी बातों को सुनकर सच्चाई और संकल्प की बुनियाद पर हम राजनीति में परिवर्तन लाएंगे. हम एक साथ मिलकर आपके मुद्दों को हल करने की तरफ बढ़ेंगे.
मैं जल मार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा सभी साधनों के जरिए आपसे संपर्क करूंगी. गंगा सच्चाई और समानता की प्रतीक हैं और हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का चिन्ह है. वे किसी से भेदभाव नहीं करतीं. गंगाजी उत्तर प्रदेश का सहारा हैं. मैं गंगाजी का सहारा लेकर भी आपके बीच पहुंचूंगी.अपने दौरे पर मैं जल मार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा - सभी साधनों के जरिए आपसे संपर्क करूंगी."
लोकसभा चुनाव: प्रियंका ने चुनावी मुहिम से पहले लिखी चिट्ठी, कहा- यूपी के लोगों से मेरा पुराना नाता
एबीपी न्यूज, एजेंसी
Updated at:
17 Mar 2019 01:51 PM (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा ने खत में लिखा कि उत्तर प्रदेश के लोगों से मेरा नाता बहुत पुराना है. आज कांग्रेस पार्टी की सिपाही के रूप में मेरी जिम्मेदारी आपके सबके साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -