हैदराबादः आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भारी उलटफेर देखने को मिला. शुरुआती रुझानों के मुताबिक आंध्र प्रदेश की जनता वाईएसआर को भारी बहुमत दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक 11.30 बजे तक कुल 168 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इन रुझानों के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस 142 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है वहीं राज्य में सत्ताधारी पार्टी को मात्र 28 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.


राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीद्वार भी चुनावी मैदान में हैं. दोनों पार्टियों का यहां से अभी तक खाता नहीं खुला है. इनके अलावा कई और पार्टियों ने भी चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.


रुझानों के मुताबिक राज्य की जनता ने पूरी तरह से टीडीपी को खारिज कर दिया है. राज्य में कुल 176 विधानसभा सीटे हैं. क्षेत्रफल के मुताबिक आंध्र प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है.


तेलगू भाषी इस प्रदेश में कुल 13 जिले हैं. राज्य में मुख्य रूप से चार पार्टियां चुनावी मैदान में हैं. जिसमें दो पार्टियां राष्ट्रीय और दो पार्टियां क्षेत्रीय हैं.


इससे पहले विधानसभा चुनाव में टीडीपी 125 सीट जीतने में कामयाब रही थी तो वहीं वाईएसआर ने 46 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी यहां 4 सीटें जीती थी. जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी.