Lok Sabha Elections Result 2024 : कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश ही दिल्ली जाने का रास्ता तैयार करता है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा सीटें हैं. यूपी में 80 सीटों पर काउंटिंग चल रही है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी केवल 36 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. सपा को 34 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलते दिख रही हैं. अभी काउंटिंग जारी है, स्थिति बदल सकती है. 2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं, वहीं 2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार इस राज्य में बीजेपी को काफी झटका लगा है, लेकिन ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा उन सीटों की हो रही है, जो हाई प्रोफाइल मानी जा रही थीं. इनमें यूपी की 10 हाई प्रोफाइल सीटें वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, बदायूं, मेरठ, नगीना, कन्नौज, मैनपुरी, बदायूं, और गाजीपुर हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी को काफी टक्कर झेलनी पड़ रही है. इसका पूरा श्रेय अखिलेश यादव और राहुल गांधी को दिया जा रहा है.


नरेंद्र मोदी चल रहे थे काफी पीछे
वाराणसी सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं. शुरुआती रुझानों में वह अजय राय काफी पीछे थे. हालांकि, 11 बजे के बाद उन्होंने 20 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली थी. अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने करीब 20 हजार वोटों से बढ़त बना ली है, यहां दूसरे नंबर पर भाजपा की स्मृति इरानी हैं. कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली रायबरेली से राहुल गांधी एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.


वहीं, बदायूं सीट पर भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर है. शुरुआती रुझानों में सपा के आदित्य यादव ने बढ़त बनाई, लेकिन बाद में भाजपा मामूली अंतर से आगे निकल गई. ये सीट भी काफी चर्चाओं में है. मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा के अरुण गोविल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, बाद में स्थिति थोड़ी बदली.


अखिलेश ने चौंका दिया


कन्नौज लोकसभा सीट पर अब तक बीजेपी का कब्जा था,  लेकिन अखिलेश यादव ने भाजपा के सुब्रत पाठक पटखनी दे दी. अखिलेश कई हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव भी भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह से आगे हैं. गाजीपुर सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प, यहां सपा के अफजाल अंसारी 2200 वोटों से आगे चल रहे हैं.