Lok Sabha Elections Result 2024 : इस बार के लोकसभा चुनाव में बड़े दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव के रुझान एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत हैं, जिसने हर किसी को चौंका दिया. NDA गठबंधन 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रहा है, जबकि कांग्रेस और सपा समेत बाकी अन्य विपक्षी दिलों के गठबंधन इंडिया को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. 


ये बड़े दिग्गज नेता हार रहे चुनाव
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस बार अमेठी से हार का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक के रुझानों से तो यही लग रहा है, क्योंकि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल करीब 65379 हजार वोटों से बढ़त बनाकर आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा की स्मृति इरानी हैं. अब तक के आंकड़े यहीं कह रहे हैं कि स्मृति ईरान हार रही हैं. वहीं, गुड़गांव सीट से भाजपा के टिकट पर खड़े राव इंद्रजीत भी हार सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस के राज बब्बर 12113 वोटों से आगे चल रहे हैं. 



  • नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट से चुनाव मैदान में हैं. उन्हें अब्दुल राशिद शेख से काफी टक्कर मिल रही है. अब्दुल राशिद करीब 120146 वोट से अभी तक आगे चल रहे हैं, जो एक आंकड़ा देनता है कि उमर अब्दुल्ला हार रहे हैं. 

  • वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा अनंतनाग-राजोरी सीट पर एनसी नेता मियां अल्ताफ अहमद के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. मिया अल्ताफ करीब 214082 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • केरल की तिरुवंतपुरम सीट पर कांग्रेस के शश‍ि थरूर बीजेपी से आगे चल रहे थे, लेकिन अब बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर 2465 वोट के साथ आगे चल रहे हैं.

  • बहरमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने लगातार 4 बार जीत हासिल की है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बहरमपुर से अधीर रंजन चौधरी पीछे चल रहे हैं, जबकि यूसुफ पठान करीब 13475 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • मध्य प्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा पर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ काफी पीछे चल रहे हैं. नकुल भाजपा के बंटी विवेक साहू से 68150 वोट पीछे चल रहे हैं, जिससे अब नकुलनाथ हारते हुए नजर आ रहे हैं.