Lok Sabha Elections Result: लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों पर की मतगणना आज सुबह (4 जून) 8 बजे से शुरू हो गई है. इन 543 सीटों पर एनडीए, इंडिया अलायंस के बीच तगड़ा मुकाबला रहा. चुनाव के दौरान दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस बीच 9 बजे तक का रुझान आ गया है.

लोकसभा चुनाव के दूसरे रुझान के मुताबिक एनडीए को 260 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. जबकि इंडिया अलायंस 180 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अन्य के खाते में 12 सीटें जाती दिख रही है. 

लोकसभा सीटें 543
NDA+BJP 230
INDIA Alliance 120
Other  10

इन राज्यों में कैसा रहा एक्जिट पोल

देशभर के हिंदी भाषी राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत का अनुमान एक तरफ बताया गया। इन हिंदी भाषी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की 90 फीसदी से ज्यादा सीटों पर जीत होती नजर आई. बात करें मध्य प्रदेश की तो एग्जिट पोल के मुताबिक 29 में से 28 सीट भाजपा की झोली में गई. वहीं राजस्थान में 25 में से 23 सीट मिलने का अनुमान एग्जिट पोल द्वारा बताया गया था. 

वहीं एग्जिट पोल द्वारा नुकसान की बात करें तो बिहा, झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र में एनडीए को 29 सीटों का नुकसान बताया. पश्चिम बंगाल में 42 सीटों में से 26 से 31 सीटें एनडीए गठबंधन के खेमे में जाती दिखाई गई.

किसने कितनी की रैलियां

2024 के लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जबरदस्त प्रचार किया. तूफानी तरीके से रैलियां की. जमीनी कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जनता के बीच प्रचार करने उतरे. इन सब में क्या आप यह जानते हैं कि किस पार्टी ने कितनी चुनावी रैलियां की? 

हम बताते हैं... 

इस 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा रैलियां करने वाली कोई पार्टी रही तो वो थी भाजपा. अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 206 रैलियां की और रेलिया ही नहीं रोड शो भी किये.  यहां तक की टीवी चैनलों को 80 इंटरव्यू भी दिए. इसके बाद दूसरे नंबर पर है गृहमंत्री अमित शाह. इन्होंने 118 रैलियां और रोड शो किए. वहीं जेपी नड्डा की बात करें तो 88 रैलियां और रोड शो इनके द्वारा किए गए. 

अब बात करते हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तो इन्होंने 107 रैलियां की, प्रियंका गांधी ने 108 रैलियां की, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 100 से ज्यादा इवेंट में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें-