Lok Sabha Elections Result 2024: कहीं 48 वोटों से बनी बात, कहीं 684 वोटों ने बचा ली लाज, वो 7 सीटें जहां आखिर तक अटकी रही सांसें
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा के नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया है. 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी 240 सीटों पर सिमटकर रह गई है. जबकि इंडिया अलायंस को 234 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. इस बार के नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया है. देश की कई ऐसी सीटें रहीं, जहां कांटे का मुकाबला देखने को मिला. जिसमें यूपी, राजस्थान और महाराष्ट्र की सीटें शामिल हैं. आइये जानते हैं देश की उन सीटों के बारे में, जहां आखिर तक अटकी सांसें रही है.
जयपुर ग्रामीण: राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने महज 1615 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें 6 लाख 17 हजार 877 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा रहे. जिन्हें 6 लाख 16 हजार 262 मत मिले.
फर्रुखाबाद: यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने जीत दर्ज की है. उन्हें 2678 वोटों से सपा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य को मात दी. बीजेपी के मुकेश राजपूत को 4 लाख 87 हजार 963 वोट मिले और सपा के नवल किशोर शाक्य को 4 लाख 85 हजार 285 मत मिले.
कांकेर: छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग ने 1884 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश ठाकुर को मात दी है. भोजराज नाग को 5 लाख 97 हजार 624 और बृजेश ठाकुर को 5 लाख 95 हजार 740 वोट मिले हैं.
जजपुर: ओडिशा की जजपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवीन्द्र नारायण बेहरा ने बीजेडी की शर्मिष्ठा सेठी को 1587 वोटों से हराया है. रवीन्द्र नारायण बेहरा को 5 लाख 34 हजार 239 वोट मिले और शर्मिष्ठा सेठी को 5 लाख 32 हजार 652 वोट मिले.
हमीरपुर: यूपी की हमीरपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को 2629 वोटों से मात दी है. अजेंद्र सिंह को 4 लाख 90 हजार 683 वोट मिले और कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को 4 लाख 88 हजार 54 मत मिले.
अट्टिंगल: केरल की अट्टिंगल लोकसभा सीट कांग्रेस उम्मीदवार अदूर प्रकाश ने महज 685 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने CPIM प्रत्याशी वी जॉय को मात दी है. अदूर प्रकाश ने 3 लाख 28 हजार 51 वोट मिले और वी जॉय को 3 लाख 27 हजार 367 मत मिले हैं.
नॉर्थ वेस्ट: महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार रविंद्र दत्ताराम वायकर ने सिर्फ 48 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अमोल गजानन कीर्तिकर को हराया है. रविंद्र दत्ताराम वायकर को 4 लाख 52 हजार 644 वोट मिले और अमोल गजानन कीर्तिकर 4 लाख 52 हजार 596 मत मिले.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: नरेंद्र मोदी ही होंगे पीएम! सर्वसम्मति से NDA की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव