Lok Sabha Election Results 2024 LIVE Streaming: आम चुनाव 2024 के परिणाम कल यानी मंगलवार (चार जून, 2024) को आएंगे. नतीजों के लिए वोटों की गिनती ठीक आठ बजे शुरू होगी. मतगणना के थोड़ी ही देर बाद से चुनावी रुझान आने लगेंगे. इन रुझानों के जरिए पता चलेगा कि किस सीट से कौन सा उम्मीदवार आगे है या पीछे है, जिसके बाद दोपहर तक चुनावी नतीजों से जुड़ी तस्वीर साफ हो जाएगी.
इलेक्शन रिजल्ट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स आपको सुबह से ही एबीपी न्यूज के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर मिलेंगे. आप हमारी हिंदी वेबसाइट पर चुनावी नतीजों से जुड़ी जानकारी लाइव ब्लॉग, आर्टिकल्स, फोटो गैलरी और वेब स्टोरी के फॉर्मेट में पा सकेंगे. चुनावी परिणाम से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल आपको हमारे टीवी चैनल पर भी मिलेगी, जबकि चैनल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी आपको इससे जुड़ी जानकारी मिलेगी. अंग्रेजी और बांग्ला में चुनावी रुझानों और नतीजों से जुड़े अपडेट्स आपको हमारे सहयोही वेबसाइट्स और चैनलों पर मिल जाएगी.
कब देखें लोकसभा चुनाव के नतीजे?
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम से जुड़ी कवरेज सुबह छह बजे से ही शुरू हो जाएगी. सुबह आठ बजे काउंटिंग के चालू होने के कुछ देर में रुझान आने लगेंगे और फिर थोड़ी देर बाद परिणाम भी आएंगे.
यहां देखें चुनावी रुझान और परिणाम
एबीपी न्यूज हिंदी की वेबसाइट, टीवी न्यूज चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब आदि) पर
इन तरीकों से देख सकेंगे चुनावी रिजल्ट
लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp
एबीपी न्यूज़ (हिंदी): https://www.abplive.com//amp
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर): https://twitter.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/
आम चुनाव का इस बार ऐसा रहा शेड्यूल
लोकसभा चुनाव इस बार सात चरण में कराया गया, जिसके तहत पहले चरण में 19 अप्रैल को 102, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण में सात मई को 94, चौथे चरण में 13 मई को 96, पांचवें चरण में 20 मई को 49, छठे चरण में 25 मई को 57 और सातवें चरण में एक जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान हुआ.
कब खत्म हो रहा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल?
मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो जाएगा. इस बार के आम चुनाव में 97 करोड़ के लगभग (96.8 करोड़) पंजीकृत मतदाता रहे और देश में 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे. चुनाव के लिए 1.5 करोड़ वोटिंग अफसर और सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए थे, जबकि 55 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और चार लाख वाहनों का बंदोबस्त किया गया था.
कौन से राज्य/UT में कितनी लोकसभा सीटें? देखें, लिस्ट
यह भी पढ़ेंः सट्टा बाजार में PM नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर सबसे बड़ा दांव! हार-जीत से अधिक इस बात पर शर्त