Lok Sabha Elections Result 2024: भारत में लोकसभा चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है. 542 सीटों पर गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच सबकी नजर उत्तर प्रदेश की कई वीआईपी सीटों पर है. यहां रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से स्मृति ईरानी, कन्नौज से अखिलेश यादव और वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी जैसे धुरंधर चुनाव लड़ रहे हैं.


रायबरेली


सबसे पहले बात करते हैं रायबरेली की. रुझानों में राहुल गांधी आगे चल रहे हैं और उनके बाद दिनेश प्रताप सिंह हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी ने वायनाड से तो 4.37 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, लेकिन अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी ने चुनाव हरा दिया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी ने वायनाड से तो 4.37 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, लेकिन अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी ने चुनाव हरा दिया था. 


अमेठी


अमेठी में स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोली लाल शर्मा से पीछे चल रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने इस सीट पर 55,120 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 50.00 % वोट शेयर के साथ 468,514 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को हराया था। राहुल को इस चुनाव में 413,394 वोट (43.84 %) मिले थे. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने इस सीट से जीत हासिल की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 46.71 % वोट शेयर के साथ 408,651 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 300,748 वोट (34.38 %) मिले थे. राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को 107,903 वोटों के अंतर से हराया था.


कन्नौज


उत्तर प्रदेश की हाट सीटों में से एक कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगे चल रहे है, वहां उनका मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चौथी बार यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.इससे कन्नौज सीट हाई प्रोफाइल हो गई है.उन्हें चुनौती दे रहे हैं बीजेपी के सांसद और दूसरी बार उम्मीदवार बने सुब्रत पाठक. पाठक ने 2019 के चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को  12 हजार 353 वोट से चुनाव हराया था.पाठक को पांच लाख 63 हजार 87 वोट मिले थे. वहीं डिंपल को पांच लाख 50 हजार 734 वोट मिले थे.


वाराणसी


उत्तर प्रदेश का वाराणसी 2024 के लोकसभा चुनावों में भी सबसे हॉट सीट बना हुआ है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में हैं. पीएम फिलहाल 1628 वोटों से पीछे चल रहे हैं. पिछले 2 चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सीट से बड़ी जीत दर्ज की है. 2014 के मुकाबले 2019 में उनकी जीत का अंतर एक लाख और बढ़ गया था. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी का सामना कर रहे हैं.