Lok Sabha Elections Result 2024 : प्रशांत किशोर ने 300 से ज्यादा सीटों की भविष्यवाणी:, वोटों की गिनती में दावा निकला कितना सच कितना हवा हवाई?
Lok Sabha Elections Result 2024 :प्रशांत किशोर का अनुमान था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अकेले दम पर 303 सीटें जीत सकती है या नतीजे 2019 से अच्छे हो सकते हैं
Lok Sabha Elections Result 2024 : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले ही प्रशांत किशोर ने बीजेपी को मिलने वाली सीटों की भविष्यवाणी कर दी थी. प्रशांत किशोर का अनुमान था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अकेले दम पर 303 सीटें जीत सकती है या नतीजे 2019 से अच्छे हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी पुराने या उससे थोड़े बेहतर नंबरों के साथ सत्ता में वापस आएगी. आज 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आ रहे हैं, वोटों की गिनती की जा रही है. शुरुआत में बीजेपी लीड करते हुए सबसे आगे दिख रही थी लेकिन अब इंडिया अलायंस न सिर्फ बराबरी कर रही है बल्कि कई बार सीटों में आगे भी निकल रही हैं.आइए जानते हैं प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी से असल नंबर कितना मेल खाते हैं.
असल आंकड़ों में इतना है अंतर
प्रशांत किशोर ने बीजेपी के लिए कम से कम 303 सीट जीतने का नंबर दिया था, लेकिन असल में रुझानों में NDA को 280 तो वहीं इंडिया अलायंस को 240 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी प्रशांत किशोर के बताए गए अनुमान से सीटें कम आ रही हैं.
क्या कहा था प्रशांत किशोर ने
एक टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने कहा था कि इस बार बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों की सीटें 2019 में मिली सीटों के आसपास ही रहने वाली हैं. प्रशांत के अनुसार, तीसरी बार भी देश में बीजेपी और एनडीए की सरकार बनेगी. वहीं, बीजेपी ने चुनाव प्रचार में खुद से 400 पार का नारा दिया था.बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने ये भी दावा किया था कि एनडीए इस बार 400 पार सीटें हासिल करेगी. बीजेपी अपने बल पर ही 370 सीटें जीतेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.