Subramanian Swamy on Election Result: बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि बीजेपी को मिलने वाली सीटों को लेकर उनकी तरफ से जो भविष्यवाणी की गई थी, वो बिल्कुल सही निकली है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तानाशाही मानसिकता की वजह से बीजेपी गर्त में चली गई है, जहां से उसे अब ऊपर की ओर चढ़ना होगा.
दरअसल, रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 296 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, जबकि बीजेपी 241 सीटों पर आगे है. कांग्रेस ने 99 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे है. ऐसे में इस बात की बेहद ही कम उम्मीद नजर आ रही है कि बीजेपी को बहुमत मिलने वाला है. हालांकि, एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बना सकती है.
मेरा सुझाव माना होता तो पार होता 300 का आंकड़ा: स्वामी
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "बीजेपी के लिए 220 सीटों का मेरा अनुमान, अभी मिल रही 237 सीटों के बहुत करीब वाली सच्चाई है. अगर बीजेपी ने मेरे सुझावों का पालन किया होता तो वह 300 का आकंड़ा हासिल कर सकती थी." पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा, "दुर्भाग्य से बीजेपी की तानाशाही मानसिकता ने बीजेपी को गर्त में डाल दिया है, जहां से उसे अब ऊपर की ओर चढ़ना होगा."
लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार (4 जून) सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी रुझानों में सबसे ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, मगर वह बहुमत से दूर है. इसी तरह से कांग्रेस भी 100 सीटों के करीब लीड कर रही है. माना जा रहा है कि शाम तक ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार देश में किसकी सरकार बनने वाली है.
यह भी पढ़ें: रुझानों के बीच पीएम मोदी-अमित शाह ने की चंद्रबाबू नायडू से बात, ये है कारण