लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार (4 जून) सुबह से मतगणना जारी है और हर मिनट पर रुझान बदल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों के लिए भी रुझान सामने आ रहे हैं और उसमें उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट पर 60 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख बढ़त बनाए हुए हैं. अब्दुल राशिद तिहाड़ जेल से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने जेल से ही लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोकी है.
पहले इस सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन के बीच माना जा रहा था, लेकिन अब्दुल राशिद ने ताल ठोककर मुकाबला रोचक कर दिया. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार रुझानों में अब्दुल राशिद 1,40,073 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, उमर अब्दुल्ला 78,545 वोटों पर हैं.
कौन हैं अब्दुल राशिद?
अब्दुल राशिद की पार्टी का नाम अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) है. वह दो बार विधायक रह चुके हैं. अब्दुल राशिद टेरर फंडिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं और वहीं से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिनमें अनंतनाग, बारामूला, जम्मू, श्रीनगर और उधमपुर हैं. अनंतनाग से पीडीपी (जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) की चीफ मेहबूबा मुफ्ती मैदान में हैं. रुझानों में वह भी पीछे चल रही हैं. यहां नेशनल कांफ्रेंस के मियां अलताफ अहमद आगे चल रहे हैं. पांच लोकसभा सीटों में से दो पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. बीजेपी ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से जम्मू और उधमपुर में बीजेपी आगे चल रही है. उधमपुर में बीजेपी के डॉ. जीतेंद्र सिंह ओर जम्मू में जुगल किशोर लीड पर हैं. वहीं, नेशनल कांफ्रेंस अनंतनाग, श्रीनगर में आगे चल रही है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार लीड बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-
Lok Saha Election Result 2024: चुनाव आयोग के रुझानों में इंडिया-NDA कितनी सीटों पर आगे, यहां जानें असली रिजल्ट