'शेर बच्चा पैदा किया है…', जब सोनिया गांधी से बोलीं के एल शर्मा की पत्नी, मिला ये जवाब
K L Sharma: दिल्ली में गांधी परिवार से मुलाकात करने पहुंचे किशोरी लाल शर्मा, अमेठी से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद बने किशोरी लाल शर्मा ने अपनी पत्नी की मुलाकात राहुल और सोनिया गांधी से कराई.
!['शेर बच्चा पैदा किया है…', जब सोनिया गांधी से बोलीं के एल शर्मा की पत्नी, मिला ये जवाब Lok Sabha ELections Result K L Sharma Wife Says to Sonia Gandhi Sher bacha Paida kiya hai 'शेर बच्चा पैदा किया है…', जब सोनिया गांधी से बोलीं के एल शर्मा की पत्नी, मिला ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/e9d8dea9161d9b920ad17dfcb18c99bf17178242469981021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Sharma Meet Rahul Gandhi: अमेठी से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने हाल ही में दिल्ली में गांधी परिवार से मुलाकात की. के एल शर्मा ने अपनी पत्नी की भी मुलाकात गांधी परिवार से करवाई उनकी पत्नी ने सोनिया गांधी से कहा कि उन्होंने एक शेर को जन्म दिया है.
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद के एल शर्मा और उनकी पत्नी सोनिया गांधी से मिलने आए हैं और यहां पर उनकी पत्नी ने कहा कि आपने एक शेर को जन्म दिया है और इसी की प्रतिक्रिया देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि हां, क्योंकि मैं शेरनी हूं. ये वीडियो एक्स ही नहीं तमाम सोशल मीडिया साइटों पर गजब ट्रेंड कर रहा है.
गांधी परिवार से की मुलाकात
कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि कांग्रेस का अमेठी-रायबरेली से अटूट नाता रहा है. ये रिश्ता हमेशा से सेवा के साथ समर्पण का रहा. किशोरी लाल अमेठी की जनता के सुख-दुख में 40 वर्षों से ज़्यादा से खड़े रहे हैं. अब जनता ने उन्हें अपना सांसद चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ऐतिहासिक जीत के बाद किशोरी जी ने परिवार संग, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की.
इतने मिले थे वोट
बता दें कि 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो किशोरी लाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश में नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 1.67 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. चुनाव आयोग के अनुसार, स्मृति ईरानी को 3,72,032 वोट मिले, जबकि शर्मा को 5,39,228 वोट मिले. तो वहीं बसपा उम्मीदवार को 34,534 वोट मिले.
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार लेंगे PM पद की शपथ, इन 7 देशों के नेता होंगे शामिल, ट्रिपल लेयर होगी सुरक्षा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)