लोकसभा चुनाव: लाइन तोड़कर साक्षी महाराज ने डाला वोट, लोगों ने कहा- जब PM मोदी लाइन में खड़े हो सकते हैं तो ये क्यों नहीं?
उन्नाव लोकसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी, सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन और प्रसपा समेत कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने सांसद साक्षी महाराज, सपा-बसपा गठबंधन से अरुण शंकर शुक्ला, कांग्रेस ने अन्नू टंडन तो वहीं, प्रसपा ने सतीश कुमार शुक्ला चुनाव मैदान में उतारा है.
नई दिल्ली: उन्नाव से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान कर दिया है. साक्षी महाराज जब वो वोट डालने पहुंचे, तो लंबी लाइन को दरकिनार कर सीधा बूथ के अंदर वोट डालने चले गए. साक्षी महाराज के इस रवैये से कतार में खड़े आम मतदाता नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि जब PM मोदी लाइन में खड़े हो सकते हैं तो साक्षी महाराज को भी लाइन लगाना चाहिए. लोगों ने कहा कि लोकतंत्र के लिए ये सही नहीं है.
इस चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिये मतदान होगा. इस चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं.
चौथे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
इस चरण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अनेक अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं.कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
उन्नाव लोकसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी, सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन और प्रसपा समेत कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने सांसद साक्षी महाराज, सपा-बसपा गठबंधन से अरुण शंकर शुक्ला, कांग्रेस ने अन्नू टंडन तो वहीं, प्रसपा ने सतीश कुमार शुक्ला चुनाव मैदान में उतारा है.
2014 में क्या था हाल उन्नाव लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि अवध इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के साक्षी महाराज ने 5 लाख 18 हजार 834 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 10 हजार 173 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्नाव लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के अरूण शंकर शुक्ला रहे थे जिन्होंने 2 लाख 08 हजार 661 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के बृजेश पाठक 2 लाख 00 हजार 176 वोट पाकर तीसरे तो कांग्रेस पार्टी के अन्नू टंडन 1 लाख 97 हजार 098 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
लोकसभा चुनाव: कानपुर-अकबरपुर में 33,91,200 वोटर करेंगे मताधिकार का उपयोग, लोगों में उत्साह
लोकसभा चुनाव LIVE:यूपी- हमीरपुर और कन्नौज में EVM खराब, पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारें
यूपी: बाराबंकी में बोले शाह, 'अपने 55 साल के राज में गांधी परिवार ने गरीबों के लिये क्या किया'