Lok Sabha Elections 2024: भदोही से टीएमसी उम्मीदवार ललितेशपति त्रिपाठी ने पीओके को लेकर विवादित बयान देते हुए गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने पर बयान दिया था. त्रिपाठी ने कहा है कि अगर भारत सरकार पीओके को वापस लेने की बात कर रही है तो इसका मतलब आप दूसरे देश की जमीन लेने की बात और युद्ध की घोषणा कर रहे हैं.


उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस ने एक सीट टीएमसी को दी है. इसी सीट से ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से त्रिपाठी ने कहा कि अगर भारत सरकार पीओके को वापस लेने की बात कर रही है तो इसका मतलब आप दूसरे देश की जमीन लेने की बात और युद्ध की घोषणा कर रहे हैं. ललितेश ने कहा कि पीओके एक समय में भारत का हिस्सा हुआ करता था. एक राजनीतिक मंच से युद्ध की घोषणा नहीं की जानी चाहिए. जब मुल्क जीवन जीने की बुनियादी चीजों से जूझ रहा है तब युद्ध पर जाने का समय नहीं है.


उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा की सीटें हैं. कांग्रेस पार्टी 17 सीटों पर आम चुनाव लड़ रही है जबकि सूबे में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर रही समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही. एक भदोही की सीट इंडिया गठबंधन ने तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ रखी है. ललितेश त्रिपाठी इसी सीट से आम चुनाव लड़ रहे हैं.


भारतीय जनता पार्टी ने भदोही की सीट से विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से हरिशंकर चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रमेशचंद बिंद को 5 लाख 10 हजार वोट मिले थे. बिंद ने तब बहुजन समाज पार्टी के रंगनाथ मिश्रा को करीबी अंतर से हरा दिया था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार रमाकांत यादव रहे थे. यादव को 25 हजार के करीब वोट मिले थे.