Meghalaya Elections 2023: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शुक्रवार (17 फरवरी) 2023 को मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले एक चुनाव प्रचार रैली के लिए शिलांग पहुंचे. इस दौरान एबीपी से हुई खास बातचीत में उन्होंने इस सूबे के चुनावों के  साथ ही साल 2024 के आम चुनावों के लिए टीएमसी की तैयारियों और सोच को लेकर खुलकर बात की.


टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने एबीपी से बातचीत में 2024 के आम चुनावों को लेकर कहा कि हम अपनी बात कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम 2024 के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है भले ही आप इसे एक साल पहले ही क्यों न करा लें. बीजेपी को सांसदों और विधायकों के टीएमसी में शामिल होने को लेकर टीएमसी सांसद बनर्जी ने कहा कि टीएमसी एक ऐसी पार्टी है जिसमें बीजेपी के एमपी भी आ गए और एमएलए भी. 


'मेरा हक बनता है'


2023 में जो विधानसभा चुनाव है या उपचुनाव  ये 2024 की तैयारी है. क्या आप 2024 में बड़े किरदार में होंगे टीएमसी और ममता बनर्जी की भूमिका कितनी बड़ी होगी? इस सवाल पर टीएमसी महासचिव बनर्जी ने कहा कि किसकी क्या भूमिका होगी आने वाले दिनों में ये तो लोग तय करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में तो लोग ही आखिरी में चीज तय करते हैं. मैं कुछ कहूं आप कुछ कहें उसकी कोई वैल्यू नहीं रहती है.


टीएमसी नेता बनर्जी ने कहा कि मेरा जितना राजनीति का अनुभव है. मैं उससे अनुभव के आधार पर कहता हूं कि जनता ने कांग्रेस पर जरूरत से अधिक भरोसा किया. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस बोलती है और हम कर के दिखाते हैं. वो आगे बोले कि आने वाले दिनों में लोग किसको किस भूमिका में देखना चाहते हैं वो तो लोग तय करेंगे, लेकिन तृणमूल पूरी ताकत के साथ लड़ेगी, जोर-शोर के साथ लड़ेगी और हां 2021 तो टीएमसी खाली बंगाल में ही सीमित था अब गोवा में यूनिट है.


उन्होंने कहा भले ही यहां हमारे पास 8 से 10 फीसदी वोट आया हो. अब हमारी त्रिपुरा में एक यूनिट है, असम में एक यूनिट है, मेघालय में एक यूनिट है हम लोग एक्सपेंशन शुरू कर रहे हैं और मेरा हक बनता है कि राष्ट्रीय महासचिव के नाते कि मैं लोगों तक जाऊं. आदर्श विचारधारा लेकर लोगों तक पहुंचू. वो मुझे अपनाएं या न अपनाएं वो लोगों की बात है.


ये भी पढ़ें: Meghalaya Election 2023: 'कांग्रेस सिर्फ बोलती है, TMC करती है और बीजेपी...', abp न्यूज़ से बोले अभिषेक बनर्जी