जिस एक एजेंसी ने 2014 में एनडीए की एजेक्ट सीटों का आकलन किया, इस बार दे रही है सबसे ज्यादा सीटें
Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग सात चरणों में हुई थी. 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में देशभर में चुनाव चला, जबकि इस बार नतीजे 4 जून को आएंगे.
![जिस एक एजेंसी ने 2014 में एनडीए की एजेक्ट सीटों का आकलन किया, इस बार दे रही है सबसे ज्यादा सीटें Lok Sabha Elections Todays Chanakya Exit Poll will Prove Correct NDA in 2024 Like 2014 BJP Congress INDIA Alliance जिस एक एजेंसी ने 2014 में एनडीए की एजेक्ट सीटों का आकलन किया, इस बार दे रही है सबसे ज्यादा सीटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/a17c82a19c51f88d8f47b8f6d0e9fb4517173297389411004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Exit Poll 2024: पिछले दो महीनों से चला आ रहा लोकसभा चुनाव का रण शनिवार (1, जून) को अंतिम चरण की वोटिंग के साथ ही समाप्त हो गया है. 2014 और 2019 की तरह लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बन सकती है. पोल ऑफ पोल्स में NDA को पूर्ण बहुमत मिलने की संभवना जताई गई है.
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल की बात करें तो 2024 में NDA को 400 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है. टुडेज चाणक्य ने 2014 में एनडीए की एजेक्ट सीटों का आकलन किया था. इस बार एजेंसी ने NDA को 400 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
2024 में कितनी मिल सकती हैं सीटें
न्यूज 24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 2024 में 400 सीटें मिल सकती हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 107 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य 36 सीटें मिलने की संभावना है.
लोकसभा सीटें | NDA | I.N.D.I.A | अन्य |
543/543 | 400 | 107 | 36 |
2014 में क्या था आकलन
2014 के लोकसभा चुनाव में टुडेज चाणक्य का आकलन एकदम सटीक साबित हुआ था. टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में NDA को 340 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था, जो चुनावी नतीजों के दिन सही साबित हुआ. एनडीए को 336 सीटें मिली थी, जिसमें बीजेपी ने 282 सीटें जीती थीं. हालांकि, कांग्रेस के लिए 97 सीटों का चाणक्य का अनुमान गलत साबित हुआ, क्योंकि कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं.
2019 का ये था आकलन
वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टुडेज चाणक्य का NDA को 350 सीटें जीतने का अनुमान सही बैठा था. NDA को 2019 चुनाव में 353 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस गठबंधन के खाते में 92 सीटें आई थीं, जो टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक एकदम सटीक था. टुडेज चाणक्य ने कांग्रेस गठबंधन को 95 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)