हार्दिक को थप्पड़ मारने वाला बोला- पाटीदार आंदोलन की वजह से परिवार को उठानी पड़ी थी परेशानी
आज हार्दिक पटेल ने मंच पर जैसे ही अपना भाषण देना शुरू किया, ये शख्स अचानक मंच पर आया और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
सुरेंद्रनगर: गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के बलदाणा गांव में आज एक चुनावी रैली में संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक अज्ञात व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ मारने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम तरूण गुर्जर बताया जा रहा है. तरूण ने बताया है कि पाटीदार आंदोलन की वजह से मेरे परिवार को परेशानी उठानी पड़ी थी, इसलिए मैंने उन्हों थप्पड़ जड़ दिया.
थप्पड़ मारने वाले शख्स ने कहा है, ‘’हार्दिक ने आंदोलन किया था. उस समय मैं और मेरा परिवार बहुत परेशान हुआ था. मैं पिछले तीन साल से हार्दिक पटेल को टार्गेट कर रहा था. मैं शहीद होने के लिए तैयार हूं. मेरे घर पर मेरा भाई है.’’
बता दें कि आज हार्दिक पटेल ने मंच पर जैसे ही अपना भाषण देना शुरू किया, ये शख्स अचानक मंच पर आया और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया. यहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पीटा. इसके बाद वह संबंधित व्यक्ति को रैली स्थल से बाहर लेकर चले गए. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे.
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
तस्वीरों में देखें मैनपुरी में गठबंधन की साझा रैली, एक साथ मंच पर दिखे मुलायम सिंह और मायावती
मैनपुरी की साझा रैली में बोले मुलायम सिंह यादव- हमेशा मायावती जी का सम्मान करना
24 साल बाद मंच पर मुलायम-मायावती एक साथ: BSP मुखिया का पीएम पर निशाना, कहा- मुलायम फर्जी पिछड़े नहीं
1995 में अलग हो गए थे एसपी-बीएसपी के रास्ते, जानें आखिर क्या था गेस्ट हाउस कांड