(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Saha Election Result 2024: क्या चंद्रबाबू नायडू करेंगे बीजेपी के साथ 'खेला'?, सूत्रों के हवाले से सामने आई बड़ी अपडेट
Andhra Pradesh Election Results 2024 : पार्टी के सूत्रों के अनुसार, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीडीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी हुई है.
Andhra Pradesh Election Results 2024 :आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं. राज्य में एक बार फिर से एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की वापसी पक्की हो गई है. पार्टी की तरफ से ऐलान कर दिया गया है कि वो 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस केवल 24 सीटों पर बढ़त बना पाई है.
इस बार लोकसभा चुनाव में टीडीपी ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, पवन कल्याण की अगुआई वाली जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने 21 सीटों पर और भाजपा ने 10 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई थी.
NDA गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी टीडीपी
पार्टी के सूत्रों के अनुसार, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीडीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी हुई है. डीपी-जेएसपी-बीजेपी गठबंधन आंध्र प्रदेश में नई सरकार बनाने की ओर अग्रसर है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को फोन पर बधाई दी. टीडीपी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का अभिन्न अंग बनी रहेगी. कुछ अटकलों के विपरीत, नारा चंद्रबाबू नायडू और INDIA गठबंधन के नेताओं के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है.
आंध्र प्रदेश में दिखी NDA की आंधी
आंध्र प्रदेश के लोकसभा चुनावों में भी NDA को फायदा होता दिखा रहा है. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) आंध्र प्रदेश में बड़ा फेरबदल किया है. उन्होंने 25 लोकसभा सीट में से 16 पर बढ़त बनाई हुई है. जबकि एनडीए गठबंधन कुल 21 सीटों पर आगे है.
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि शरद पवार ने चंद्र बाबू नायडू से बात की है. हालांकि बाद में उन्होंने इस बात को नकार दिया था. बता दें कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपने सहयोगियों की मदद इस बार लेनी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Result Live: पुराने गढ़ों में BJP को झटका, INDIA गठबंधन 43 सीटों पर आगे, NDA 36 सीट पर आगे