Lok Saha Election Result 2024: मथुरा लोकसभा सीट पर हेमा मालिनी VS मुकेश धनगर, जानें किसने बनाई बढ़त
Lok Saha Election Result 2024: हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार मथुरा से सांसद बनने की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं. उन्होंने यहां पर बढ़त बना ली है.
Lok Saha Election Result 2024: यूपी की सबसे हॉट सीटों में से एक मथुरा में वोटों की गिनती लगातार जारी है. मथुरा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी को एक बार फिर से टिकट दिया है.
मथुरा में इंडिया गठबंधन की तरफ से मुकेश धनगर चुनाव लड़ रहे हैं. हेमा मालिनी फिलहाल 48 हजार वोट से आगे चल रही हैं. उन्होंने यहां से 2014 और 2019 में लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
बीजेपी और RLD का गढ़ रहा है मथुरा
यूपी कांग्रेस के महासचिव मुकेश धनगर है. 2003 में वो कांग्रेस से जुड़े थे. छात्र संगठन से लेकर उन्होंने युवा कांग्रेस में कई अहम पद संभालें. अपने समाज में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, मथुरा की सीट पर बीजेपी और आरएलडी का दबदबा रहा है. बीजेपी और जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी अब एक साथ हैं. इसका फायदा उत्तर प्रदेश में उन्हें देखने को मिल रहा है.
26 अप्रैल को यहां हुए थे मतदान
26 अप्रैल को मथुरा में लोकसभा चुनाव हुआ थे . यहां NDA और इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता प्रचार करने आएं हैं. यहां बार यहां पिछली बार की तुलना में कम मतदान हुआ था. 2019 के चुनाव में आरएलडी दूसरे स्थान पर रही थी.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 475 में से 217 पर बीजेपी आगे, 81 पर कांग्रेस आगे, 28 पर समाजवादी पार्टी, 18 पर टीएमसी, 15 पर टीडीपी, 14 पर डीएमके, 10 पर जेडीयू, 9 पर शिवसेना (उद्धव) आगे. 7 पर शिवसेना (शिंदे) आगे, एनसीपी (शरद पवार) 7 पर आगे, एलजेपी 5 पर आगे. आरजेडी 4 पर आगे. आम आदमी पार्टी 4 पर आगे चल रही है. वहीं, वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. अमित शाह गांधीनगर सीट से 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं.