Lok Sabha Election Result 2024: तिरुवनंतपुरम में कांटे की टक्कर, जानें राजीव चंद्रशेखर और शशि थरूर में कौन चल रहा है आगे
Lok Saha Election Result 2024: तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर आगे चल रहे हैं. 2019 में यहां से कांग्रेस के शशि थरूर ने भारी मतों से जीत हासिल की थी.
Thiruvananthapuram Seat Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की तिरुवंतपुरम सीट लोकसभा चुनाव 2024 पर सभी की निगाह टिकी हुई है. यहां पर शशि थरूर और बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. तिरुवंतपुरम की सीट केरल की 20 सीटों में से सबसे हॉट बनी हुई है.
शुरुआती रुझान में मतगणना के आकंड़ों के अनुसार, बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर यहां से आगे चल रहे हैं. तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर 4,948 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. यहां से शशि थरूर 2009 से लगातार जीत दर्ज आएं हैं. वो यहां से लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं. इस बार ये लड़ाई और ज्यादा दिलचस्प हो गई है क्योंकि शशि थरूर के सामने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मैदान में हैं.
जानें 2019 में क्या रहा था जनादेश
लोकसभा चुनाव 2019 में यहां से कांग्रेस के शशि थरूर ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. तब उन्होंने यहां से बीजेपी के बीजेपी के कुम्मनम राजशेखरन को 99,989 वोटों से हराया था. शशि थरूर को 2019 में 4,16,131 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कुम्मनम राजशेखरन यहां पर दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्होंने 3,16,142 वोट हासिल किये थे. जबकि सीपीआई प्रत्याशी सी. दिवाकरन 2,58,556 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे थे. यहां का 2019 में मतदान प्रतिशत 73.45% था.
चुनाव आयोग के द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार, 475 में से 217 पर बीजेपी आगे, 81 पर कांग्रेस आगे, 28 पर समाजवादी पार्टी, 18 पर टीएमसी, 15 पर टीडीपी, 14 पर डीएमके, 10 पर जेडीयू, 9 पर शिवसेना (उद्धव) आगे. 7 पर शिवसेना (शिंदे) आगे, एनसीपी (शरद पवार) 7 पर आगे, एलजेपी 5 पर आगे. आरजेडी 4 पर आगे. आम आदमी पार्टी 4 पर आगे चल रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं. जबकि गृह मंत्री गांधीनगर सीट से 2 लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Result Live: पुराने गढ़ों में BJP को झटका, INDIA गठबंधन 43 सीटों पर आगे, NDA 36 सीट पर आगे