Lok Saha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिग शुरू हो गई है. अभी तक के रुझानों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए लीड कर रहा है. ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में बीजेपी को काफी फायदा हो रहा है. बीजेपी वहां लीड करते दिख रही है. पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से बीजेपी 25 सीटों से आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस अभी तक के रुझान में कांग्रेस 2 और टीएमसी 14 सीट पर आगे चल रही है. वहीं अन्य एक सीट पर आगे है.


एग्जिट पोल में बताई गई थी इतनी सीटें?
ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी अभी राज्य में दूसरे नंबर पर चल रही है. पहले नंबर पर बीजेपी है, वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस चल रही है। अभी रुझान जारी हैं. पश्चिम बंगाल में शनिवार को आए एग्जिट पोल में भी बीजेपी के लिए अच्छी बढ़त का दावा किया गया था. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं. सर्वे में कहा गया था कि प्रदेश की कुल लोकसभा सीटों में से बीजेपी 14-24 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं, इंडिया अलायंस के खाते में 18-28 सीटें जाने की बात कही गई है. अदर पार्टी की बात करें तो 1-4 सीटें जीतने का अनुमान था. अभी तक के आंकड़े देखें तो बीजेपी 22 सीट पर आगे चल रही है, बाकी 12 सीटों पर टीएमसी को बढत मिल रही है. कांग्रेस पार्टी अभी तक केवल 2 सीटें ही अपने कब्जे में करती दिख रही है.


बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम एजेंसियों और न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर सत्ता के कुछ नेताओं का दावा है कि ये एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल साबित होगा, वहीं कुछ नेताओं का दावा है कि आज रिजल्ट आने के बाद एनडीए की सीटें और बढ़ेगी. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं ने दावा किया है कि एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होंगे और इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.