लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए अपना दल (एस) ने उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र से पकौड़ी लाल कोल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पकौड़ी लाल कोल पूर्व सांसद हैं. वहीं मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी.


लोकसभा 2019: 11 अप्रैल को होंगे प्रथम चरण के चुनाव, आखिरी दो दिन के प्रचार के लिए जी-जान से जुटे सभी दल


अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं. अमित शाह से मुलाकात के दौरान अनुप्रिया पटेल के साथ उनके पति और विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल भी थे. इस मुलाकात में यूपी बीजेपी प्रभारी जेपी नड्डा भी शामिल थे.



अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव राम लखन पटेल ने बताया कि उप्र में अपना दल (एस), भारतीय जनता पार्टी, निषाद पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)का गठबंधन है. पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज से इन सभी दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं.


पकौड़ी लाल कोल 2009 लोकसभा चुनाव में राबर्ट्सगंज से समाजवादी पार्टी सांसद चुने गए थे. उन्होंने बसपा प्रत्याशी रामचंद्र त्यागी को 50 हजार से ज्यादा मतों से हराया था.


लोकसभा चुनाव 2019: महागठबंधन ने फूंका चुनाव अभियान का बिगुल, मोदी सरकार पर बरसे मायावती, अखिलेश और अजित


बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसभा सीटों के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्या है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य की 80 में से 71 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी, जबकि अपना दल को 2 सीटों पर कामयाबी मिली थी. इसके अलावा 5 सीटें समाजवादी पार्टी और 2 सीटें कांग्रेस के खाते में आई थी.