नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है इनमें 16 उम्मीदवारों के नाम हैं. पहली लिस्ट में पार्टी ने 11 दूसरी में 6 और तीसरी में पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. इस तरह पार्टी ने अब तक 38 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बड़ी बात ये है कि बीएसपी ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से उम्मीदवार बनाया है, बीजेपी की ओर से मोदी सरकार में मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर से उम्मीदवार हैं.


एसपी और आरएलडी के संग गठबंधन में चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

आज जो नाम घोषित हुए हैं

बसपा ने प्रतापगढ़ से अशोक त्रिपाठी, अम्बेडकर नगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा, डुमरियागं से आफताब आलम, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, देवरिया से विनोद कुमार जयसवाल, बांसगांव से सदल प्रसाद, लालगंज से संगीता, घोसी से अतुल राय, सलेमपुर से आर एस कुशवाहा, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, मछलीशहर से टी राम, भदोही से रंगनाथ मिश्रा और सुल्तानपुर से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ चन्द्रभद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.



पहली लिस्ट में घोषित हुए प्रत्याशियों के नाम

सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, बिजनौर से मलूक नागर, नगीना से गिरीश चंद्र, अमरोहा से दानिश अली, मेरठ से हाजी याकूब, गौतमबुद्धनगर से सतबीर नागर, बुलंदशहर से योगेश वर्मा, अलीगढ़ से अजीत बालियान, आगरा से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह, आंवला से रुचि वीरा.

दूसरी लिस्ट में घोषित हुए प्रत्याशियों के नाम

शाहजहांपुर से अमर चंद्र जौहर
मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी
फर्रुखाबाद से मनोज अग्रवाल
अकबरपुर से निशा सचान
जालौन से पंकज सिंह
हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह
तीसरी लिस्ट में घोषित हुए प्रत्याशियों के नाम
धौरहरा से अरसद अहमद सिद्दिकी
सीतापुर से नकुल दुबे
मोहनलाल गंज (SC) से सी.एल. वर्मा
फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद
कैसरगंज से चन्द्रदेव राम यादव

संतकबीरनगर: जूताकांड से चर्चा में आए सांसद और विधायक समर्थकों ने तोड़ीं कुर्सियां, वापस लौट गया BJP प्रदेश अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर

योगी आदित्यनाथ की पार्टी को ना 'अली' और ना ही 'बजरंगबली' का वोट पड़ेगा- मायावती

लोकसभा चुनाव: सपा के गढ़ फिरोजाबाद में सैफई परिवार के दिग्गज आमने-सामने, चाचा शिवपाल भतीजे को देंगे शिकस्त या बीजेपी मारेगी बाजी?