संतकबीरनगरः एबीपी न्यूज की खबर पर मुहर लग गई. संतकबीरनगर से कांग्रेस में विरोध के कारण परवेज खान का टिकट कट गया. सोमवार को भालचंद यादव ने कांग्रेस के टिकट पर पर्चा दाखिल किया. लेकिन पर्चा दाखिला के बाद हुई जनसभा के दौरान भालचंद यादव ने मंच से ही कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए रुपए नहीं है. उन्होंने भीड़ में उपस्थित कार्यकर्ताओं से वोट मांगे और नोट बिटोरना शुरू कर दिया. इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. चुनाव आयोग इसे संज्ञान ले सकतो है. उनके आह्वान पर कार्यकर्ता और समर्थकों ने उन्हें रुपए पकड़ाना शुरू कर दिया. भाजपा से भी प्रवीण यादव ने पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिला के बाद आयोजित जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद रहे.
संतकबीरनगर से कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट के पास सभा में लोगों से अपने लिए वोट और नोट दोनों मांगे. भालचंद यादव संतकबीरनगर से दो बार सांसद रहे हैं. उनकी छवि जिले में जमीनी नेता की रही है. एक बार सपा और दूसरी बार बसपा से सांसद चुने जाने के बाद भालचंद यादव इस बार कांग्रेस के टिकट पर संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. टिकट मिलने के बाद जिले में पहुंचे भालचंद यादव का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. नामांकन के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए भालचंद यादव ने लोगों से चुनाव में लोगों से एक वोट देने के साथ 10 नोट देने की अपील की. हालांकि टिकट कटने के बावजूद जिलाध्यक्ष परवेज खान उनके समर्थन में खड़े दिखाई दिए.
उन्होंने कहा कि दो बार सांसद रहने के बाद भी मेरे पास कुछ नहीं है. जो कुछ था वह जनता के बीच खर्च कर दिया. उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने जनसभा में लोगों से एक वोट के साथ 10 नोट देने की अपील की और अपनी झोली फैला दी. उनके समर्थकों ने भरी सभा में उन्हें नोट देना शुरू कर दिया.
वहीं सपा से बीजेपी में आने के बाद संतकबीरनगर से टिकट पाने वाले सांसद प्रवीण निषाद ने भी सोमवार को पर्चा दाखिला किया. 12 मई को छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि साल 2012-13 में ही देश की जनता ने मोदी को मन से प्रधानमंत्री मान लिया था. बीजेपी ने तमाम योग्य और वरिष्ठ नेताओं के बीच से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. बीजेपी के इस निर्णय को जनता का समर्थन मिला. अब पांच वर्ष बाद मोदी सरकार अपने कार्यों के बल पर जनता के बीच परीक्षा देने आई है.
प्रदेश अध्यक्ष ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस दल के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर पूर्वांचल की सभी सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए राह आसान की है. उन्होंने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र, शहर, गांव और गली में नरेंद्र मोदी ही चुनाव लड़ रहे हैं. यहां प्रवीण निषाद मोदी और कमल के प्रतिनिधि बनकर खड़े हैं. हालांकि भाजपा की जनसभा में काफी कुर्सियां खाली रहीं. वहीं कांग्रेस की जनसभा में खचाखच भीड़ का जनसैलाब उमड़ा रहा.
लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: यूपी की इन दस सीटों पर हो रहे हैं मतदान, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे