नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कैराना के रसूलपुर गांव में बिना आईडी के वोट डालने आये लोगों और बीएसएफ में झड़प हो गई. बीएसएफ द्वारा वोट डालने से रोके जाने पर लोग आक्रोशित हो गए और मामले ने तूल पकड़ लिया. विवाद बढ़ता देख बीएसएफ को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस चुनाव में ये ऐसी पहली घटना है. इस घटना पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.


इस मामले पर कैराना के जिलाधिकारी अखिलेश कुमार का कहना है कि कुछ लोग बिना आईडी कार्ड के वोट डालने की कोशिश कर रहे थे. बीएसएफ के जवानों ने मना किया तो ये लोग हंगामा करने लगे. लोगों को शांत कराने के लिए बीएसएफ को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, अब स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से अब तक 36% वोटिंग हो चुकी है.

पिछले साल हुए उप-चुनाव में भाजपा से कैराना की सीट छीनने वाली मौजूदा सांसद और महा गठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के सामने एक साल के अंदर इस सीट को दूसरी बार जीतने की कड़ी चुनौती है. उनका मुख्य मुकाबला गंगोह सीट से मौजूदा विधायक भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक से है.

2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के हुकुम सिंह ने 5 लाख 65 हजार 909 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 36 हजार 828 वोटों अंतर से विजयी हुए थे. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के नाहीद हसन रहे थे जिन्होंने 3 लाख 29 हजार 081 वोट हासिल किये थे. बहुजन समाज पार्टी के कंवर हसन 1 लाख 60 हजार 414 वोट पाकर तीसरे तो राष्ट्रीय लोक दल के करतार सिंह भडाना 42 हजार 706 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. इस बार भी यहां मुकाबला जबरदस्त होने वाला है.

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: यूपी में पहले चरण का चुनाव आज, आठ सीटों पर डेढ़ करोड़ मतदाता तय करेंगे इन दिग्गजों की किस्मत

लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान आज, जानिए खास बातें

लोकसभा चुनाव: 2014 के चुनावों में यूपी के इन 8 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, जानिए- कौन किस नंबर पर रहे