रामपुर: रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर आजम खान को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए आजम खान पर 72 घंटे का बैन लगा दिया है जिसके तहत वो किसी भी तरह के चुनाव प्रचार या रैली में शामिल नहीं हो सकते और ना ही सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर सकते हैं. तो आइए नजर डालते हैं उस सीट पर जहां से समाजवादी पार्टी ने आजम खान को उम्मीदवार बनाया है.


उत्तर प्रदेश की रामपुर लोक सभा सीट पर लगभग 1668473 मतदाता हैं जिनमें लगभग 53 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 46 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. इस लोकसभा सीट में मिलक, स्वार टांडा, चमरौआ, रामपुर और बिलासपुर पांच विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं.

इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने सबसे भरोसेमंद चेहरे आज़म खान को पहली बार लोक सभा चुनाव के मैदान में उतारा है. बीजेपी ने दो बार सपा से रामपुर की सांसद रह चुकी फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा को टिकिट देकर चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने पूर्व विधायक संजय कपूर पर दांव लगाया है. इन तीन प्रमुख प्रत्याशियों के अलावा इस सीट पर इशरत खान, अरशद वारसी, मोहम्मद ख़ुशी, सरोज, नईम, समीना बेगम, जावेद खान और हनीफ भी चुनावी मैदान में प्रत्याशी हैं.

इस सीट पर लगभग साढ़े सात लाख मुस्लिम मतदाता, तीन लाख एससी, सत्तर हजार सिख और दस हजार जाट मतदाता हैं. आज़ादी के बाद से इस सीट पर अधिकतर कांग्रेस का कब्ज़ा रहा है कांग्रेस ने इस सीट पर दस बार विजय हासिल की है जबकि बीजेपी ने तीन बार और सपा ने दो बार इस सीट पर जीत हासिल की है.

पिछली बार 2014 के लोक सभा चुनाव में भाजपा के डॉ नेपाल सिंह ने 358616 वोट पाकर जीत हांसिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नसीर अहमद खान 335181 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे और कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान को 156466 वोट मिले थे जो तीसरे स्थान पर रहे थे. इस बार यहां कांग्रेस, बीजेपी और सपा तीन प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैंदान में हैं लेकिन सीधा मुकाबला जयप्रदा और आज़म खान के बीच ही माना जा रहा है.

वीआईपी वोटर्स की बात करें तो यहां रामपुर शहर विधान सभा में आज़म खान, जयप्रदा, मुख़्तार अब्बास नकवी, बेगम नूर बानो और नवाब काजिम अली खान प्रमुख वीआईपी वोटर हैं. बीजेपी के बड़े नेता मुख़्तार अब्बास नकवी केंद्र में मंत्री हैं और यहां से सांसद भी रह चुके हैं उनका घर रामपुर में ही है. पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी आज़म खान का घर भी रामपुर में ही है और वो रामपुर के कद्दावर मुस्लिम नेता माने जाते हैं.

जयप्रदा दो बार रामपुर की सांसद रह चुकी हैं और इस बार बीजेपी की प्रत्याशी हैं फिल्म अभिनेत्री होने के कारण उनकी लोकप्रियता काफी है. बेगम नूरबानो रामपुर नवाब घराने की बहू हैं और दो बार रामपुर की सांसद रह चुकी हैं वहीं इनके बेटे नवाब काजिम अली खान पूर्व मंत्री हैं और रामपुर के नवाब परिवार के वारिस हैं. इस लिहाज़ से रामपुर लोक सभा सीट वीआईपी वोटरों की सीट भी मानी जाती है. इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है.
भड़काऊ बयान के लिए आजम खान को चुनाव आयोग से मिला एक और नोटिस

लोकसभा चुनाव 2019: आचार्य प्रमोद कृष्णम होंगे लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार

अफज़ाल अंसारी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे अखिलेश यादव, जानिए क्या है वजह

जानिए कैसे कटा जूता कांड के हीरो का टिकट, और कैसे गोरखपुर पहुंच गए रवि किशन

समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं पूनम सिन्हा, जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें