अयोध्या: प्रियंका गांधी के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, समर्थकों ने भी 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को भाजपा पर देश के संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने की पूरी तैयारी कर लेने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि केन्द्र की सबसे कमजोर नरेन्द्र मोदी सरकार में जनता के बुनियादी सवालों का सामना करने की हिम्मत नहीं है.
अयोध्या: लोकसभा चुनाव की तारीखों को एलान हो चुका है और पार्टियां यूपी फतह करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रही हैं. इस कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को अयोध्या (फैजाबाद) पहुंची थीं. लोगों से मिलने के दौरान प्रियंका गांधी के सामने हर हर मोदी के नारे लगे. बीजेपी समर्थकों ने उन्हें हनुमानगढ़ी के बाहर काले झंडे दिखाए. वहीं कांग्रेस समर्थकों ने चौकीदार चोर है के नारे लगाए. प्रियंका वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा, ''वो (पीएम मोदी) पाकिस्तान बिरयानी खाने गए थे.'' प्रियंका ने इस सवाल पर जवाब दिया कि बीजेपी कह रही है कि अगर कांग्रेस जीतती है तो पाकिस्तान में खुशी होगी.
प्रियंका ने कहा कि ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 2015 में अचानक पाकिस्तान गए थे. उन्होंने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की थी.
पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाराणसी सीट से लड़ने की मंशा को भी हवा दी. प्रियंका ने गुरुवार रात रायबरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान एक कार्यकर्ता के सुझाव पर रायबरेली से चुनाव लड़ने के सुझाव पर हल्के फुल्के अंदाज में कहा था "तो क्या मैं बनारस से ना लड़ जाऊं".
प्रियंका ने शुक्रवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को पर्याप्त समय ना देने का आरोप लगाकर उनके क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों को और प्रबल कर दिया. हालांकि, प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में सीधा सवाल पूछे जाने पर कहा था कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वह कहीं से भी चुनाव लड़ेंगी.