लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के सहारनपुर के देवबंद में जनसभा के दौरान मुसलमानों से सिर्फ गठबंधन को वोट देने वाले बयान का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है.


देवबंद: मायावती-अखिलेश की सभा में लगे भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर जिंदाबाद के नारे


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वैंकटेश्वरलु ने यूपी के निर्वाचन अधिकारी को मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगे जाने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि मायावती ने अपने भाषण के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि कांग्रेस कहीं लड़ाई में नहीं है, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली मंडल में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है, सभी जगहों पर गठबंधन और भाजपा के बीच ही लड़ाई है. बीजेपी और कांग्रेस चाहती हैं कि मुस्लिम मतों में बंटवारा हो जाए. इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों से केवल गठबंधन को वोट करने की अपील की.

इस मामले भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव आयोग से षिकायत की है. बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधंन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग में बीएसपी मायावती के देवबंद रैली में दिये गये बयान की शिकायत की. राठौर ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखित शिकायत में कहा है कि मायावती द्वारा मुसलमानों से एक राजनीतिक दल को वोट न देने की अपील करना धार्मिक उन्माद फैलाने वाला है और स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधक और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन है. बीजेपी ने मांग की कि चुनाव आयोग द्वारा कार्यवाई की जाये ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो.

राहुल-प्रियंका पर RSS प्रचारक इंद्रेश की आपत्तिजनक टिप्पणी, बोले- 'दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस'

बता दें कि सहारनपुर के देवबंद में हुई इस रैली में गठबंधन के तीनों मुखिया शामिल हुए थे. इनमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने भी मंच से जनता को संबोधित किया.