Election 2024: कांग्रेस का 2024 लोकसभा चुनाव के लिए क्या है यूपी वाला प्लान? जानें
Election: भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 80 संसदीय सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सिर्फ 1 सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस की तरफ से सिर्फ सोनिया गांधी जीती थीं.
Congress Planning: नवंबर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने और मध्य प्रदेश और मिजोरम में बुरी हार के बाद अब पार्टी की नजर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर है और वह अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस इस बार उत्तर प्रदेश पर है.
सबसे ज्यादा सीटों वाले (80 सीटें) इस प्रदेश में पार्टी अपना खोया हुआ जनाधार फिर से पाना चाहती है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के पार्टी नेताओं संग सोमवार (18 दिसंबर) को बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर ध्यान दिया जाएगा. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में यूपी कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठकर राज्य में चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.
क्यों महत्वपूर्ण है कांग्रेस की बैठक?
यूपी को लेकर हो रही कांग्रेस की ये बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश में ही हैं, लेकिन पार्टी की सबसे बुरी हालत भी यहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां बुरी हार मिली थी. राहुल गांधी अपनी अमेठी सीट भी नहीं बचा पाए थे. रायबरेली के अलावा उसका प्रदर्शन किसी भी सीट पर अच्छा नहीं रहा था. पार्टी यहां समाजवादी पार्टी जैसे सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है. ऐसे में इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि सपा के साथ किस तरह से गठबंधन करना है. सीटों का बंटवारा कैसे किया जाए कि पार्टी को फायदा मिल सके.
इस फॉर्मूले पर काम कर रही कांग्रेस
यूपी में अपनी स्थिति सुधारने के लिए एक और फॉर्मूले पर काम कर रही है. इसके तहत कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को तीन कैटेगरी में बांट रखा है. पहली और दूसरी कैटेगरी में 30-30 सीटें हैं, जबकि तीसरी कैटेगरी में 20 सीटें हैं. तीनों कैटेगरी के इलाकों में बूथ कमिटियों को सक्रिय कर दिया गया है. जल्द ही लोकसभा क्षेत्रवार प्रभारी घोषित करने की भी तैयारी है.
इन सीटों पर रहेगी खास नजर
कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सबसे ज्यादा फोकस पहली श्रेणी की सीटों पर कर रही है. इसमें रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, फूलपुर, धौरहरा, पीलीभीत, उन्नाव, फर्रुखाबाद, बांदा, झांसी, सहारनपुर, मुरादाबाद, नगीना, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, फतेहपुर, घोसी, जौनपुर, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, गोंडा, डुमरियागंज, महराजंगज, सलेमपुर, चंदौली, राबर्टसगंज जैसी सीटें हैं.
ये भी पढ़ें