Gujarat Election 2024: इस साल गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में बेशक कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पार्टी अभी से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए यहां सक्रिय हो गई है. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक यहां पार्टी को फिर से खड़ा करने में लगे हैं.


प्रभारी के रूप में अपने पहले दौरे पर मुकुल वासनिक ने 2024 के चुनाव के लिए गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर संगठन को मजबूत बनाने और खाली पड़े पदों को भरने कि जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी है. उन्होंने यह काम AICC के तीन सेक्रेटरी (ऊषा नायडू, रामकिशन ओझा और बीएम संदीप) को दिया है.


मध्य प्रदेश मॉडल को कर रहे फॉलो


वासनिक गुजरात में भी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मध्य प्रदेश मॉडल को फॉलो कर रहे हैं और यहां भी लोकसभा क्षेत्रों में मंडल और सेक्टर मॉडल के हिसाब से टीमें बनाने को कहा है. इस काम के लिए न्यूनतम 10 और अधिकतम 15 दिन का समय दिया गया है.


किसे मिली, कहां की जिम्मेदारी


गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं और कांग्रेस की यह टीम मिशन 26 के तहत ही तैयारी कर रही है. मुकुल वासनिक की तरफ से नियुक्त किए AICC सेक्रेटरी प्रदेश समिति के साथ संवाद बनाकर इन सीटों पर पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे. उषा नायडू के पास 8 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी है. इसमें पंचमहल, दाहोद (एसटी), वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, बारडोली (एसटी), नवसारी, सूरत, वलसाड (एसटी) शामिल है.


वहीं रामकिशन ओझा के पास 9 लोकसभा सीटें रहेंगे. इसमें अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम (एससी), खेड़ा, आनंद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा शामिल है. इनके अलावा बी एम संदीप के पास आठ लोकसभा सीटों का जिम्मा रहेगा. इन सीटों में भावनगर, अमरेली, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, पोरबंदर, जामनगर, कच्छ शामिल हैं. ये तीनों अपने अपने एरिया में जाकर पार्टी को मजबूत करने के काम करेंगे.


ये भी पढ़ें


राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच करेगी सुनवाई, केंद्र की मांग खारिज