Lok Sabha Election 2024 Times Now survey: अगले साल होले वाली लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. दो बड़े गठबंधन के बीच होने वाले दिलचस्प मुकाबला के लिए जनता भी तैयार है. इस सबके बीच चुनावी माहौल को देखते हुए दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर एक सर्वे किया गया, जिसमें लोगों के दिए हुए आंकड़ें आप को आश्चर्यचकित कर सकते है.
टाइम्स नाउ नवभारत ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों का मन टटोलने के लिए पिछले महीने एक सर्वे किया, जिसमें जनता ने दिल्ली की लोकसभा सीट के लिए अपनी राय दी है. सर्वे में लोगों से मिले संकेत के मुताबिक, दिल्ली में फिर से बीजेपी का ही दबदबा रहने का अनुमान है. वहीं सीएम अरविंद केजरिवाल की आम आदमी पार्टी की सीटों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि आप पार्टी को वोट शेयर के मामले में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. सर्वे में केजरीवाल की पार्टी का पिछली चुनाव के मुकाबले वोट शेयर लगभग दोगुना हो सकता है. इस बार आप को 32 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है जबकि पिछली लोकसभा में उसे 18.1 प्रतिशत वोट मिले थे.
आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में बढ़ोतरी
नवभारत और ईटीजी सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के वोट शेयर में गिरावट हो सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को पिछली बार से अधिक वोट मिलने का अनुमान है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बाजेपी को 48 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है हालांकि पिछले चुनाव के लिहाजा पार्टी को करीब नौ फीसदी वोट का नुकसान होता दिख रहा है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को कुल 56.9 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे.
वहीं, सर्वे में AAP को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि पिछली चुनाव में पार्टी 18.1 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दिल्ली में लोकसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर थी.
देश की सबसे पुरानी पार्टी को जनता का ज्यादा समर्थन नहीं मिलने का अनुमान है. सर्वे में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 में केवल 15 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. बता दें कि कांग्रेस दिल्ली में पिछली लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. काग्रेस को 2019 में कुल 22.5 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे.