Telangana Congress PAC Decision: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने सोनिया गांधी से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से किसी से भी चुनाव लड़ने की अपील की है. तेलंगाना कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने अपनी बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया है.


तेलंगाना कांग्रेस को लगता है कि सोनिया गांधी के यहां से चुनाव लड़ने से सबसे पुरानी पार्टी को हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बनी गति को बनाए रखने में मदद मिलेगी. कांग्रेस नेता अक्सर सोनिया को 'तेलंगाना थल्ली' कहकर बुलाते हैं.


पीएसी की बैठक में सीएम भी थे शामिल


हाल ही में हुई पीएसी की बैठक में सीएम ए. रेवंत रेड्डी और कांग्रेस के तेलंगाना मामलों के प्रभारी माणिक राव ठाकरे भी शामिल हुए. इसमें तीन प्रस्तावों को पारित करने के अलावा लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई.


सोनिया गांधी और खरगे को भेजा है प्रस्ताव


पीएसी की बैठक के बाद तेलंगाना में पार्टी के पीएसी संयोजक सहब्बीर अली ने कहा कि, “हम सोनिया गांधी से आगामी लोकसभा चुनाव में तेलंगाना से चुनाव लड़ने का आग्रह करते हैं. हम इसके लिए मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य एआईसीसी नेतृत्व को प्रस्ताव भेज रहे हैं. इस प्रस्ताव में बताया गया है कि पूर्व में इंदिरा गांधी भी मेडक से चुनाव लड़ चुकी हैं. हम चाहते हैं कि वही इतिहास दोहराया जाए. राज्य के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता सोनिया गांधी के यहां से चुनाव लड़ने का इंतजार कर रहे हैं.”


तेलंगाना को अलग करने में सोनिया का था अहम रोल


बता दें कि कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र की यूपीए सरकार ने ही आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग करके नया राज्य बनाया था. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का योगदान सबसे ज्यादा था, लेकिन सबसे पुरानी पार्टी आंतरिक दरार और कमजोर स्थानीय नेतृत्व से इतनी त्रस्त थी कि वह इसके गठन का लाभ नहीं उठा सकी. दूसरी ओर बीआरएस सुप्रीमो के.चंद्रशेखर राव ने राज्य को विभाजित करने का श्रेय लिया और चुनावी संघर्ष को सफलतापूर्वक भुनाया.


इंदिरा गांधी लड़ चुकी हैं मेडक से चुनाव


सोनिया गांधी पहले भी दो सीटों से चुनाव लड़ चुकी हैं. इससे पहले 1999 के लोकसभा चुनाव में सोनिया ने दो सीटों, उत्तर प्रदेश की अमेठी और कर्नाटक की बेल्लारी से चुनाव लड़ा था. उन्होंने दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1980 के चुनाव में मेडक (तत्कालीन आंध्र प्रदेश) से चुनाव लड़ा था. वह इस सीट से 3 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीती थीं और 1984 में अपनी हत्या तक इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. टीआरएस (अब बीआरएस) के उदय से पहले, ग्रेटर हैदराबाद क्षेत्र से सटा मेडक, वर्ष 2000 तक कांग्रेस का मजबूत गढ़ था.


ये भी पढ़ें


Election 2024: कांग्रेस का 2024 लोकसभा चुनाव के लिए क्या है यूपी वाला प्लान? जानें