अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी 10 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे.


लोकसभा चुनाव 2019: डिंपल यादव के लिए आसान नहीं होगी कन्नौज की राह, बीजेपी ने लगाया एड़ी से चोटी का जोर


बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि 'ईरानी को अपना नामांकन पत्र 17 अप्रैल को दाखिल करना था लेकिन उस दिन छुटटी होने के कारण अब वह अपना नामांकन पत्र 11 अप्रैल को दाखिल करेंगी.' पार्टी के सूत्रों ने बताया कि स्मृति ईरानी के साथ नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा और विधायक सुरेश पासी शामिल होंगे.


वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी 10 अप्रैल को जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इसके साथ ही वह गौरीगंज में रोड शो भी करेंगे


राहुल गांधी का इस बार बीजेपी उमीदवार स्मृति ईरानी से मुकाबला है. ईरानी 2014 में भी यहां से मैदान में थी, और करीब एक लाख सात हजार मतों के अंतर से चुनाव हार गयी थी.


गाजियाबाद: पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह के सामने गठबंधन और कांग्रेस के इन दिग्गजों की चुनौती


जिला प्रशासन ने इन दोनों वीवीआईपी नामांकनों को देखते हुये सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये हैं. अमेठी में पांचवे चरण में छह मई को मतदान है.