नई दिल्ली:  चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे और गुरूवार 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में आपके जहन में एक सवाल बार-बार आ रहा होगा कि ‘मेरे संसदीय क्षेत्र में चुनाव कब है?’ तो आइए राज्यवार बताते हैं कि किस राज्य की किस लोकसभा सीट पर कब वोट डाले जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

पहला चरण

  • सहारनपुर- 11 अप्रैल

  • कैराना- 11 अप्रैल

  • मुजफ्फरनगर- 11 अप्रैल

  • मेरठ -11 अप्रैल

  • बागपत -11 अप्रैल

  • गाजियाबाद -11 अप्रैल

  • नोएडा -11 अप्रैल


दूसरा चरण

  • अलीगढ़ -18 अप्रैल

  • बुलंदशहर -18 अप्रैल

  • मथुरा -18 अप्रैल

  • हाथरस -18 अप्रैल

  • आगरा -18 अप्रैल


तीसरा चरण

  • मुरादाबाद – 23 अप्रैल

  • रामपुर-  23 अप्रैल

  • संभल – 23 अप्रैल

  • फिरोजबाद – 23 अप्रैल

  • मैनपुरी – 23 अप्रैल

  • एटा – 23 अप्रैल

  • बदायूं – 23 अप्रैल

  • बरेली – 23 अप्रैल

  • पीलीभीत – 23 अप्रैल


चौथा चरण

  • शाहजहांपुर- 29 अप्रैल

  • उन्नाव - 29 अप्रैल

  • कानपुर- 29 अप्रैल

  • फर्रुखाबाद-29 अप्रैल

  • इटावा- 29 अप्रैल

  • कन्नौज- 29 अप्रैल


पांचवा चरण

  • लखनऊ -6 मई

  • रायबरेली- 6 मई

  • अमेठी - 6 मई

  • फैजाबाद -6 मई


छठा चरण

  • सुल्तानपुर -12 मई

  • प्रतापगढ़ -12 मई

  • इलाहाबाद -12 मई

  • फूलपुर -12 मई

  • आजमगढ़ -12 मई

  • जौनपुर -12 मई


सातवां चरण

  • वाराणसी - 19 मई

  • गोरखपुर- 19 मई

  • बलिया - 19 मई

  • गाज़ीपुर - 19 मई


बिहार के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

पहला चरण

  • गया – 11 अप्रैल

  • जमुई – 11 अप्रैल

  • नवादा – 11 अप्रैल


दूसरा चरण

  • कटिहार – 18 अप्रैल

  • पूर्णिया – 18 अप्रैल

  • भागलपुर – 18 अप्रैल


तीसरा चरण

  • मधेपुरा – 23 अप्रैल

  • खगड़िया – 23 अप्रैल


चौथा चरण

  • दरभंगा -29 अप्रैल

  • बेगुसराय -29 अप्रैल


 पांचवा चरण

  • मधुबनी -6 मई

  • मुजफ्फरपुर -6 मई

  • हाजीपुर -6 मई


छठा चरण

  • गोपालगंज – 12 मई

  • सीवान – 12 मई


 सातवां चरण

  • नालंदा -19 मई

  • पटना साहिब -19 मई

  • पाटलिपुत्र -19 मई

  • आरा -19 मई

  • बक्सर -19 मई

  • सासाराम -19 मई

  • जहानाबाद -19 मई


प.बंगाल के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

पहला चरण

  • कूचबिहार – 11 अप्रैल


दूसरा चरण

  • दार्जिलिंग -18 अप्रैल

  • जलपाईगुड़ी -18 अप्रैल


तीसरा चरण

  • मालदा उत्तर -23 अप्रैल

  • मालदा दक्षिण -23 अप्रैल

  • मुर्शिदाबाद -23 अप्रैल


चौथा चरण

  • बर्दमान -29 अप्रैल

  • आसनसोल -29 अप्रैल

  • बोलपुर -29 अप्रैल

  • वीरभूम -29 अप्रैल


 पांचवा चरण

  • हावड़ा -6 मई

  • हुगली- -6 मई

  • श्रीरामपुर -6 मई


छठा

  • मेदनीपुर -12 मई

  • पुरुलिया -12 मई

  • बांकुरा -12 मई

  • झारग्राम -12 मई


सातवां चरण

  • दमदम -19 मई

  • डायमंड हार्बर -19 मई

  • जाधवपुर -19 मई

  • कोलकाता -19 मई


 मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

पहला चरण

  • जबलपुर -29 अप्रैल

  • बालाघाट -29 अप्रैल

  • छिंदवाड़ा -29 अप्रैल


 दूसरा चरण

  • दामोह -6 मई

  • खजुराहो -6 मई

  • सतना -6 मई

  • रीवा -6 मई

  • होशंगाबाद -6 मई


 तीसरा चरण

  • मोरैना -12 मई

  • भिंड -12 मई

  • ग्वालियर -12 मई

  • गुना -12 मई

  • सागर -12 मई

  • विदिशा -12 मई

  • भोपाल -12 मई


 चौथा चरण

  • देवास -19 मई

  • उज्जैन -19 मई

  • मंदसौर -19 मई

  • धार -19 मई

  • इंदौर -19 मई


महाराष्ट्र के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

पहला चरण

  • नागपुर -11 अप्रैल

  • वर्धा -11 अप्रैल

  • गढ़चिरौली -11 अप्रैल

  • यवतमाल -11 अप्रैल


दूसरा चरण

  • अमरावती -18 अप्रैल

  • नांदेड़ -18 अप्रैल

  • लातूर -18 अप्रैल

  • सोलापुर -18 अप्रैल


तीसरा चरण

  • पुणे -23 अप्रैल

  • बारामती -23 अप्रैल

  • औरंगाबाद -23 अप्रैल

  • रायगढ़ -23 अप्रैल

  • सतारा -23 अप्रैल

  • रत्नागीरी -23 अप्रैल

  • कोल्हापुर -23 अप्रैल


 चौथा चरण

  • धुले -29 अप्रैल

  • नासिक -29 अप्रैल

  • पालघर -29 अप्रैल

  • भिवंडी -29 अप्रैल

  • कल्याण -29 अप्रैल

  • ठाणे -29 अप्रैल

  • मुंबई -29 अप्रैल

  • शिर्डी -29 अप्रैल


राजस्थान के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

पहला चरण

  • टोंक -29 अप्रैल

  • अजमेर -29 अप्रैल

  • जोधपुर -29 अप्रैल

  • बाड़मेर -29 अप्रैल

  • उदयपुर -29 अप्रैल

  • चितौड़गढ़ -29 अप्रैल

  • कोटा -29 अप्रैल

  • झालावाड़ -29 अप्रैल


दूसरा चरण

  • गंगानगर -6 मई

  • बीकानेर -6 मई

  • जयपुर -6 मई

  • अलवर -6 मई

  • भरतपुर -6 मई

  • धौलपुर -6 मई

  • दौसा -6 मई


पंजाब के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

पहला चरण

  • गुरदासपुर -19 मई

  • अमृतसर -19 मई

  • जालंधर -19 मई

  • लुधियाना -19 मई

  • फिरोजपुर -19 मई

  • बठिंडा -19 मई

  • पटियाला -19 मई


गुजरात के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

  • कच्छ -23 अप्रैल

  • पाटन -23 अप्रैल

  • गांधीनगर -23 अप्रैल

  • अहमदाबाद -23 अप्रैल

  • राजकोट -23 अप्रैल

  • पोरबंदर -23 अप्रैल

  • जामनगर -23 अप्रैल

  • जूनागढ़ -23 अप्रैल

  • भावनगर -23 अप्रैल

  • आणंद -23 अप्रैल

  • दाहोद -23 अप्रैल

  • वडोदरा -23 अप्रैल

  • सूरत -23 अप्रैल

  • भरूच -23 अप्रैल


 झारखंड के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

 पहला चरण

  • चतरा -29 अप्रैल

  • पलामू -29 अप्रैल


 दूसरा चरण

  • रांची -6 मई

  • हजारीबाग -6 मई


तीसरा चरण 

  • गिरीडीह-12 मई

  • धनबाद -12 मई

  • जमशेदपुर -12 मई


 चौथा चरण

  • दुमका -19 मई

  • गोड्डा


हरियाणा के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

  • अंबाला -12 मई

  • कुरुश्रेत्र -12 मई

  • सिरसा -12 मई

  • हिसार -12 मई

  • करनाल -12 मई

  • गुड़गांव -12 मई

  • फरीदाबाद -12 मई

  • रोहतक -12 मई


छत्तीसढ़ के बड़े शहरों में वोटिंग की तारीख

  • बस्तर -11 अप्रैल

  • राजनांदगांव -18 अप्रैल

  • महासमंद -18 अप्रैल

  • कांकेर -18 अप्रैल

  • रायगढ़ -23 अप्रैल

  • कोरबा -23 अप्रैल

  • बिलासपुर -23 अप्रैल

  • दुर्ग -23 अप्रैल

  • रायपुर -23 अप्रैल