नई दिल्ली: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. फिलहाल सत्ता पर काबिज मोदी सरकार ने पिछले लोकसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत हासिल किया था. अब मोदी सरकार का पहला कार्यकाल अपने आखिरी चरण में है और 2019 के लिए विपक्ष ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. अब कई सवाल हैं जिन पर सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो चुकी है. पिछले चुनाव में जनता ने कांग्रेस को उखाड़ फेंक बीजेपी को जो बहुमत दिया था, वह बरकरार रह पाएगा? बीजेपी ने जनता से जो वादा किया था क्या वो पूरा हो पाया है?
ये जानने के लिए एबीपी न्यूज ने CSDS-लोकनीति के साथ देश का मूड समझने की कोशिश की है. अगर अभी चुनाव हुए तो कैसी होगी राजनीतिक तस्वीर? देश का मूड जानने के लिए कि ये सर्वे 7 जनवरी से 20 जनवरी के बीच किया गया है. 19 राज्यों में 175 लोकसभा सीटों पर 14336 वोटरों से उनकी राय जानी गई है.
LIVE UPDATE:
- जीएसटी के फैसले पर जनता की क्या है राय
- नोटबंदी के फैसले को लेकर जनता अब क्या सोचती है ?
- अच्छे दिन को लेकर क्या है लोगों की राय
- पीएम की पहली पसंद कौन, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में 37 फीसदी तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में 20 फीसदी लोग आए.
- एबीपी न्यूज ने किया देश का सबसे बड़ा सर्वे - मोदी लहर बरकरार लेकिन 2014 के मुकाबले 35 सीट कम हुईं
- सर्वे का फाइनल आंकड़ा, अभी चुनाव हो तो NDA को 301, UPA को 127 और अन्य को 115 सीटें मिलने का अनुमान
- पश्चिम-मध्य भारत में आज अगर चुनाव हुए तो एनडीए सबसे आगे.
- पश्चिम -मध्य भारत की कुल सीट-118, बीजेपी-84, कांग्रेस-33, अन्य-01 सीटें
- पूर्वी भारत कुल सीट: 142 बीजेपी 72, कांग्रेस 18, अन्य 52 दक्षिण भारत कुल सीट: 132, बीजेपी 34 कांग्रेस 63 अन्य 35 उत्तर भारत कुल सीट: 151 बीजेपी 111 कांग्रेस 13 अन्य 27
- उत्तर भारत के 151 सीटों के लिए किए गए सर्वे में एनडीए 111 सीटों के साथ सबसे आगे
- सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 111, कांग्रेस-13, अन्य-27 सीटें मिलने की अनुमान
- दक्षिण भारत के कुल 132 सीटों पर आज अगर चुनाव हुए तो यूपीए को फायदा.
- सर्वे के मुताबिक, बीजेपी-34, कांग्रेस-63, अन्य-35 सीटें मिलने का अनुमान
- वोट शेयर, बीजेपी-25 फीसदी, कांग्रेस-39 फीसदी, अन्य-36 फीसदी
- पूर्वी भारत के 142 सीट पर आज चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितनी सीट
- पूर्वी भारत में बीजेपी-68-76, कांग्रेस-15-21, अन्य-48-56 सीटें मिलने की उम्मीद है
- वोट शेयर- बीजेपी- 43 फीसदी, कांग्रेस-21 फीसदी, अन्य-36 फीसदी
- कैसा रहा मोदी सरकार का काम? क्या सोचते हैं देश के लोग?
- अभी लोगों की राय- संतुष्ट- 51 फीसदी. असंतुष्ट-40 फीसदी. पता नहीं-9 फीसदी
- मई 2017 में सर्वे किया गया तब संतुष्ट लोग- 64 फीसदी, असंतुष्ट लोग-27 फीसदी, पता नहीं-9 फीसदी
नोट- कृपया आप लगातार अपडेट जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.